यह ख़बर 03 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

विश्वकप जीतकर मेजबान देश का मिथक तोड़ा भारत ने

खास बातें

  • शुरू से ही टूर्नामेंट के प्रबल दावेदार भारत पहला ऐसा देश बन गया है जिसने अपनी सरजमीं पर फाइनल में जीत दर्ज करके विश्व कप जीता।
मुंबई:

शुरू से ही टूर्नामेंट के प्रबल दावेदार भारत पहला ऐसा देश बन गया है जिसने अपनी सरजमीं पर फाइनल में जीत दर्ज करके विश्व कप जीता। भारत ने शनिवार कोवानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को छह विकेट से मात दी। इससे पहले अभी तक कभी कोई मेजबान देश अपने देश में फाइनल खेलकर विजयी नहीं बना था। इंग्लैंड ने चार बार :1975 से 1983 और 1999: विश्व कप की मेजबानी की लेकिन उसे अब भी पहली सफलता का इंतजार है। इनमें से पहले दो विश्व कप में वेस्टइंडीज बकि 1983 में भारत चैंपियन बना था। भारत ने 1987 में पहली बार पाकिस्तान के साथ मिलकर मेजबानी की थी लेकिन तब ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने जब 1992 में मेजबानी की तो पाकिस्तान चैंपियन बनने में सफल रहा था। इसके चार साल बाद भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने विश्व कप आयोजन किया था । श्रीलंका तब चैंपियन बना था लेकिन उस समय फाइनल मैच पाकिस्तानी शहर लाहौर में खेला गया था। इंग्लैंड में फिर 1999 में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया लेकिन तब आस्ट्रेलिया ने खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद 2003 में दक्षिण अफ्रीका और 2007 में वेस्टइंडीज में खेले गये विश्व कप में भी बाजी मारी थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com