यह ख़बर 14 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सोने की खोज : डौंडियाखेड़ा में 24वें दिन खुदाई जारी

उन्नाव/लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के डौंडियाखेड़ा स्थित राजा राव रामबख्श सिंह के खंडहरनुमा किले में दबे कथित खजाने की खोज कर रही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम द्वारा 24वें दिन गुरुवार को भी खुदाई जारी है।

उन्नाव के उप-जिलाधिकारी विजय शंकर दुबे ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को एएसआई की टीम द्वारा खुदाई का काम जारी है। खुदाई दूसरे ब्लॉक में हो रही है।

उन्होंने कहा कि बुधवार को 66 सेंटीमीटर खुदाई की गई थी, जिसमें औजारनुमा हड्डी के टुकड़े मिले। अब तक कुल 5.76 मीटर खुदाई हो चुकी है।

इस बीच, खबरें आ रही हैं कि पहले ब्लॉक के बराबर खुदाई पहुंचते ही खनन का काम बंद कर दिया जाएगा। पहले ब्लॉक में 5.96 मीटर खुदाई होने पर प्रातिक सतह मिली थी, जिसके बाद खनन का काम बंद कर दिया गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उधर, किले के नीचे एक हजार टन सोना दबा होने का सपना देखने वाले स्थानीय संत बाबा शोभन सरकार अभी भी जमीन के नीचे सोना दबा होने का दावा कर रहे हैं।