यह ख़बर 27 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

भारत में आईफोन-4 लॉन्च, कीमत 34,500 रुपये

खास बातें

  • एप्पल के अगली पीढ़ी के मोबाइल फोन आईफोन-4 की दुनियाभर में लॉन्चिंग के 11 महीने बाद शु्क्रवार को इसे भारत में लॉन्च किया गया।
Kolkata:

एप्पल के अगली पीढ़ी के मोबाइल फोन आईफोन-4 की दुनियाभर में लॉन्चिंग के 11 महीने बाद शु्क्रवार को इसे भारत में लॉन्च किया गया। एयरटेल के सीईओ (पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा) पीडी शर्मा ने कोलकाता और भारत के अन्य 34 शहरों में बहुप्रतीक्षित आईफोन-4 की लॉन्चिंग की घोषणा करते हुए बताया, बाजार में आईफोन-4 अपनी अलग जगह बनाएगा, क्योंकि कई फोन कंपनियों ने एप्पल की खूबियों की नकल कर ली है। यह पूछे जाने पर कि आईफोन-4 को भारत आने में करीब एक साल का समय क्यों लग गया, जबकि अमेरिका में इसे पिछले साल जून में ही लॉन्च कर दिया गया था, उन्होंने कहा, चूंकि 3जी मोबाइल नेटवर्क हाल के दिनों में भारत आया है, इसलिए आईफोन-4 के पास इंतजार के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। उन्होंने कहा, हैंडसेट की कीमत 34,500 रुपये रखी गई है और यह 16जीबी की क्षमता के साथ उपलब्ध है। वहीं 32जीबी की मेमोरी क्षमता वाले फोन की कीमत 40,900 रुपये रखी गई है। इसमें एप्पल का ए4 ऑपरेटिंग सिस्टम, रैटिना डिसप्ले, वीडिया चैट के लिए फेस टाइम और एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा जैसी खूबियां हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com