यह ख़बर 02 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

चीनी किशोर ने आईपैड खरीदने के लिए बेच दी किडनी

खास बातें

  • चीन में एक किशोर ने एक आईपैड और टैबलेट कंप्यूटर खरीदने के लिए 20,000 युआन में कथित तौर पर अपनी किडनी बेच डाली।
बीजिंग:

चीन में एक किशोर ने एक आईपैड और टैबलेट कंप्यूटर खरीदने के लिए 20,000 युआन में कथित तौर पर अपनी किडनी बेच डाली। हुअई शान शहर में 17 वर्षीय झेंग ने बताया, मैं एक आईपैड-2 खरीदना चाहता था लेकिन मेरे पास इतना धन नहीं था। ग्लोबल टाइम्स ने लड़के के हवाले से बताया, एक दलाल ने इंटरनेट पर मुझसे संपर्क साधा और कहा कि वह 20,000 युआन में एक किडनी बेचने में मेरी मदद कर सकता है। वह अपनी किडनी निकलवाने के लिए 28 अप्रैल को पड़ोसी शहर शेंझोउ गया था। उसने बताया कि उसके माता-पिता को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उसने अपनी दाईं किडनी बेच दी, जिसके बदले उसे 22,000 युआन (3400) डॉलर मिले।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com