यह ख़बर 07 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

जयपुर बम धमकी : सबक सिखाने के लिए ब्वॉयफ्रेंड के नाम से भेजा ई-मेल

खास बातें

  • अपने पुरुष मित्र की शादी से नाराज 25 वर्षीय एक महिला ने उसे संकट में डालने के इरादे से मुख्यमंत्री कार्यालय और जयपुर पुलिस को एक ई-मेल भेजकर 13 जून को बम विस्फोट की धमकी दे डाली।
जयपुर:

अपने पुरुष मित्र की शादी से नाराज 25 वर्षीय एक महिला ने उसे संकट में डालने के इरादे से मुख्यमंत्री कार्यालय और जयपुर पुलिस को एक ई-मेल भेजकर 13 जून को बम विस्फोट की धमकी दे डाली।

पुलिस ने बताया कि रितु शर्मा का अमित जैन से प्रेम प्रसंग था, जिसने कुछ समय पहले किसी अन्य लड़की से शादी कर ली।

इस बात से नाराज रितु ने एक फर्जी आईडी से मुख्यमंत्री कार्यालय, डीजीपी, जयपुर पुलिस आयुक्त और अन्य पुलिस अधिकारियों को ई-मेल भेजा था।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गिरराज मीणा ने बताया कि ई-मेल करने वाले ने इसमें अमित का नाम और उसके डाक पते का जिक्र किया था, जो प्रताप नगर का निवासी है।

ई-मेल में 13 जून को जयपुर में बम विस्फोट करने की योजना के बारे में बताया गया था। पुलिस ने बताया कि ई-मेल भेजने में इस्तेमाल किए गए कंप्यूटर के आईपी पते से वैशाली नगर स्थित साइबर कैफे का पता लगा जहां से रितु के बारे में भी पता चल गया। इसके बाद इस महिला से आज पूछताछ की गई और उसे आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डीसीपी (पश्चिम) डॉ. रवि ने बताया कि रितु ने एमबीए किया है और फिलहाल वह बेरोजगार है।