यह ख़बर 06 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

विवाह की सफलता के लिए पैसा नहीं, दोस्ताना व्यवहार जरूरी

खास बातें

  • एक सर्वेक्षण में शामिल अधिकतर लोगों ने शादी को एक पवित्र गठबंधन बताया और कहा कि इसे टूटना नहीं चाहिए।
नई दिल्ली:

विवाह की सफलता के लिए पैसा या शारीरिक अंतरंगता से कहीं अधिक आवश्यक आपस का दोस्ताना सम्बंध है। एक सर्वेक्षण में शामिल अधिकतर लोगों ने शादी को एक पवित्र गठबंधन बताया और कहा कि इसे टूटना नहीं चाहिए। वैवाहिक विज्ञापन सम्बंधी वेबसाइट 'भारतमैट्रीमोनी' के हालिया सर्वेक्षण से शादी की सफलता के लिए पैसे और शारीरिक अंतरंगता की आवश्यकता की पुरानी धारणा कहीं पीछे छूट गई है। सर्वेक्षण के दौरान अधिकतर लोगों ने इन्हें आपस में दोस्ताना सम्बंधों की अपेक्षा कम महत्व दिया। सर्वेक्षण में 5200 लोगों को शामिल किया गया था, जिनमें से 55 फीसदी ने सफल वैवाहिक जीवन के लिए आपस के साथ को काफी अहम माना। केवल 19 फीसदी लोगों ने शादी की सफलता के लिए आर्थिक स्थिरता को आवश्यक बताया, जबकि केवल 10.3 प्रतिशत लोगों ने इसके लिए शारीरिक अंतरंगता को जरूरी बताया। करीब 10 प्रतिशत लोगों ने पति-पत्नी द्वारा समान धर्म में यकीन को वैवाहिक जीवन की सफलता के लिए आवश्यक बताया, जबकि सबसे कम लोगों ने इस बात में यकीन जताया कि विवाह की सफलता के लिए बच्चों का होना जरूरी है। भारतमैट्रीमोनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरुगवेल जानकीरमन ने कहा, "विवाह की सफलता के लिए आपस का दोस्ताना सम्बंध सबसे महत्वपूर्ण कारक के रूप में उभरा है। सर्वेक्षण में शामिल अधिकतर लोगों ने शादी को एक पवित्र गठबंधन बताया और कहा कि इसे टूटना नहीं चाहिए।" सर्वेक्षण में शामिल लोगों से कुछ अन्य मुद्दों पर भी बात की गई, जिसके मुताबिक 38 प्रतिशत ने कहा कि वे शादी बचाने के लिए अपनी स्वतंत्रता कुर्बान कर देंगे, जबकि 34 प्रतिशत ने ऐसा करने से इनकार किया। वहीं, 28 फीसदी लोग इसे लेकर तटस्थ रहे। विवाह पूर्व शारीरिक सम्बंधों पर भी 34.5 प्रतिशत लोगों ने कोई आपत्ति नहीं जताई, जबकि 41.4 प्रतिशत लोगों ने इसे लेकर नाराजगी व्यक्त की। वहीं 24 प्रतिशत इस पर तटस्थ बने रहे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com