यह ख़बर 07 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

दवाओं को तोड़कर खाना खतरनाक

खास बातें

  • तोड़कर ली जाने वाली 31 प्रतिशत गोलियों में दवा की मात्रा गलत होती है और दवा की 15 से 25 प्रतिशत ज्यादा मात्रा शरीर में पहुंचने की आशंका रहती है।
लंदन:

शोधकर्ताओं का कहना है कि दवाओं को दो या ज्यादा हिस्सों में तोड़कर खाना बेहद खतरनाक हो सकता है। इससे दवा की गलत मात्रा शरीर में पुहंच सकती है। 'जर्नल ऑफ एडवांस्ड नर्सिग' में प्रकाशित शोध पत्र के हवाले से समाचार पत्र 'डेली एक्सप्रेस' में प्रकाशित समाचार में कहा गया कि दवाओं को तोड़कर खाने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि दवा की गलत मात्रा लेने पर दवा और जहर में बारीक अंतर रह जाता है। दवा की गोलियों को तोड़े जाने पर सामान्यत: यह गैर बराबर भागों में टूटती हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि तोड़कर ली जाने वाली 31 प्रतिशत गोलियों में दवा की मात्रा गलत होती है और इससे दवा की 15 से 25 प्रतिशत ज्यादा मात्रा शरीर में पहुंचने की आशंका रहती है। इस अध्ययन में पार्किंसन, हृदयाघात और गठिया जैसे रोगों के लिए दी जाने वाली दवाओं के सम्बंध में यह अध्ययन किया। अध्ययन में अनुशंसा की गई कि कम्पनियों को दवाओं की विभिन्न मात्राओं वाली गोलियों का उत्पादन करना चाहिए।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com