यह ख़बर 16 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

मोदी ने की अन्नाद्रमुक की जीत की प्रशंसा

खास बातें

  • मोदी ने अन्नाद्रमुक की जीत की यह कहते हुए प्रशंसा की है कि पार्टी की जीत भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रीय राजनीति को भी प्रभावित करेगी।
चेन्नई:

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक की जीत की यह कहते हुए प्रशंसा की है कि पार्टी की जीत भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रीय राजनीति को भी प्रभावित करेगी। मोदी ने तमिलनाडु के लोगों को बधाई देते हुए कहा, इस बड़ी जीत की अपनी अहमियत है और यह तमिलनाडु तक सीमित नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या आपको विश्वास है कि अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता आने वाले सालों में तमिलनाडु को गुजरात जैसा विकसित प्रदेश बना देंगी, मोदी ने कहा, मैंने तमिलनाडु के प्रति उनका समर्पण और प्रदेश के विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता देखी है। इसलिए मुझे विश्वास है कि वह प्रदेश के विकास में बड़ा योगदान देंगी। मोदी यहां जया सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि वह अभिनेता रजनीकांत से भी मुलाकात करेंगे। रजनीकांत श्वसन संबंधी संक्रमण और पेट की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com