नासा से प्रेरित 'मिरैकल सूट' पूरी दुनिया में जननियों की जान बचाने में कर रहा है मदद

नासा से प्रेरित 'मिरैकल सूट' पूरी दुनिया में जननियों की जान बचाने में कर रहा है मदद

वॉशिंगटन:

नासा के शोध से प्रेरित गुरुत्वाकषर्ण रोधी सूट 'मिरैकल सूट' पूरी दुनिया में बच्चे के जन्म के बाद रक्तस्राव को रोकने में नव प्रसूताओं का काफी मदद कर रहा है। यह जानकारी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने दी है।

हर वर्ष कम से कम 70 हजार महिलाएं प्रसूति के दौरान अधिक रक्त स्राव से मर जाती हैं, जिनमें अधिकतर कम विकसित देशों की होती हैं, जहां प्रभावी इलाज, खून चढ़ाने और सर्जरी में विलंब होता है।

इससे पहले नासा के एमेस शोध केंद्र के शोधकर्ताओं ने महिला के शरीर के निचले हिस्से में गुरुत्वाकषर्ण रोधी सूट या जी सूट का प्रयोग करने का प्रस्ताव दिया था, जिसमें हवा से भरी थली का प्रयोग कर रक्त को बहने से रोका जाता है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com