नेपाल में भारतीय दूतावास के बाहर नेपाली कलाकार का अनोखा प्रदर्शन

नेपाल में भारतीय दूतावास के बाहर नेपाली कलाकार का अनोखा प्रदर्शन

काठमांडू:

नेपाल के एक जाने-माने कलाकार ने कथित तौर पर भारत की ओर से लगाई नाकेबंदी के खिलाफ यहां स्थित भारतीय दूतावास के बाहर हजारों कौओं को आकर्षित करके अनोखा प्रदर्शन किया।

रमेश दुलाल नाम का यह व्यक्ति 100 से अधिक जानवरों और पक्षियों की आवाजें निकाल सकता है। उसने कौवे की आवाज निकाली, जिससे भारतीय दूतावास के मुख्य द्वार के ऊपर आसमान में हजारों कौवे आकर्षित हो गए। इस दौरान वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे।

यह प्रदर्शन ऐसे समय हुआ है जब भारत-नेपाल व्यापार सीमा बिंदु पर नाकेबंदी से देश में पेट्रोलियम पदार्थ, रसोई गैस और दवाओं एवं अन्य वस्तुओं की कमी हो गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत ने किसी भी तरह की नाकेबंदी लगाने से इनकार किया गया है। भारत का कहना है कि ट्रक चालक भारतीय मूल के मधेसी लोगों के आंदोलन के चलते नेपाल जाने को तैयार नहीं हैं। मधेसी लोग नेपाल में नया संविधान लागू होने के बाद देश को सात प्रांतों में बांटने का विरोध कर रहे हैं।