यह ख़बर 07 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

ओबामा को नाश्ता कराने के बाद रेस्तरां मालकिन की मौत

खास बातें

  • अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपने रेस्तरां में नाश्ता कराने के कुछ ही घंटे बाद ओहियो की एक महिला बेहोश होकर गिर गई और उसकी मौत हो गई।
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपने रेस्तरां में नाश्ता कराने के कुछ ही घंटे बाद ओहियो की एक महिला बेहोश होकर गिर गई और उसकी मौत हो गई।

एक्रान में ‘एन्स प्लेस’ नामक रेस्तरां की मालिक 70 साल की जोसफीन एन हैरिस के रेस्तरां से ओबामा जब चले गए, उसके कुछ देर बाद उसने थकान और घबराहट महसूस की। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे दिल का दौरा पड़ने के कारण मृत घोषित कर दिया गया।

यह जानकारी सम्मिट काउंटी मेडिकल एग्जामिनर कार्यालय ने दी।

ओबामा ओहियो तथा पेनसिल्वेनिया के बस से दौरे के अपने दूसरे दिन रेस्तरां में ठहरे थे और वहां ब्रेकफास्ट किया।

अखबार के अनुसार जब ओबामा रेस्तरां में पहुंचे तो महिला ने उन्हें गले लगाया।

‘एक्रान बीकॉन जर्नल’ के मुताबिक, उसकी मौत से परिजन और ग्राहक काफी दुखी हैं लेकिन साथ ही वह खुश भी हैं कि वह पहले राष्ट्रपति से मिल सकी।

हैरिस की बहन फ्रैंकी एडकिन्स ने बताया कि वह ओबामा को बहुत पसंद करती थीं। राष्ट्रपति से मिलना उनके जीवन का सबसे अच्छा पला रहा होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने बताया कि ओबामा ने अपने विशेष विमान एयर फोर्स वन से हैरिस की बेटी को फोन करने अपनी संवेदना प्रकट की।