यह ख़बर 20 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

गिरफ्त में 'बंटी और बबली'...!

खास बातें

  • अगर आप बैंक से लोन ले रहे हैं तो सावधान हो जाएं। गाजियाबाद में 'बंटी और बबली' गिरफ्तार किए गए है। इन्होंने पूरे देश में लोगों को बैंक लोन दिलाने के नाम पर चुना लगाया है।
गाजियाबाद:

अगर आप बैंक से लोन ले रहे हैं तो सावधान हो जाएं| गाजियाबाद में 'बंटी और बबली' गिरफ्तार किए गए है। इन्होंने पूरे देश में लोगों को बैंक लोन दिलाने के नाम पर चुना लगाया है|

इनके कब्जे से पुलिस ने 43 मोबाइल फोन, 71 सिम कार्ड, दो लैपटॉप, बैंकों की मोहर और काफी सारे दस्तावेज बरामद हुए हैं|

हालांकि इस गिरोह का सरगना पुलिस गिरफ्त से फरार है। पकड़े गए दोनों ग्रेजुएट हैं।

बंटी का असली नाम है राधाकृष्ण और ये कर्नाटक का रहने वाला है जबकि बबली का असली नाम है शाहीन और वह चेन्नई की रहने वाली है। राधाकृष्ण ने जहां बीबीए किया हुआ है वहीं शाहीन बीएससी पास है। राधाकृष्ण पहले बैंक में काम करता था और वहीं उसकी मुलाकात इस गिरोह के सरगना रविंदर से हुई।

इसके बाद इन लोगों ने पूरे देश में ऐसे-ऐसे कारनामे किए कि लोग फिल्मी 'बंटी और बबली' को भूल गए। ये लोग फर्जी आइडी दिखाकर खुद को बैंक का कर्मचारी बताकर लोन के नाम ठगी किया करते थे।

पुलिस की मानें तो इन्होंने पूरे देश में अपने कारनामों को अंजाम दिया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूसरी ओर, पुलिस गिरफ्त में आने के बाद राधाकृष्ण अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर रहा है और सारा दोष फरार रविंदर पर मढ़ रहा है।