यह ख़बर 21 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कुंवारों से ज्यादा धन बचाते हैं शादीशुदा

खास बातें

  • अध्ययन में कहा गया है कि विवाह आर्थिक और भावनात्मक सुरक्षा की गारंटी देता है। सामान्य तौर पर आप त्याग करना सीखते हैं और फालतू के खर्च कम करते हैं।
लंदन:

ब्रिटेन में हुए एक अध्ययन का कहना है कि अगर आप धन की बचत करना चाहते हैं तो शादी कर लीजिए।

अध्ययन में कहा गया है कि विवाह आर्थिक और भावनात्मक सुरक्षा की गारंटी देता है। सामान्य तौर पर आप त्याग करना सीखते हैं और फालतू के खर्च कम करते हैं।

ब्रिटेन के सरकारी बैंक ‘नेशनल सेविंगस एण्ड इंवेस्टमेंट’ द्वारा किए गए इस अध्ययन के मुताबिक शादीशुदा लोग प्रतिमाह करीब 68 पाउंड अर्थात एक वर्ष में 800 पाउंड की बचत करते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक रिपोर्ट के अनुसार, विवाह के बाद लोग परिवार बढ़ाने के लिए, घर खरीदने जैसी कई चीजों के बारे में सोचते हैं। इसके लिये वे फिजूल खर्च में कमी लाकर बचत करते हैं।