यह ख़बर 26 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बोस्टन विस्फोट : धार्मिक पुस्तकें पढ़ता था तामरलान

खास बातें

  • अमेरिकी शहर बोस्टन में मैराथन आयोजन स्थल पर बम विस्फोट के संदिग्ध और पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके तामरलान सारनाएफ (26) के पिता ने कहा है कि उनका बेटा धार्मिक किताबें पढ़ता था।
मखाच्काला:

अमेरिकी शहर बोस्टन में मैराथन आयोजन स्थल पर बम विस्फोट के संदिग्ध और पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके तामरलान सारनाएफ (26) के पिता ने कहा है कि उनका बेटा धार्मिक किताबें पढ़ता था। उन्होंने हालांकि यह भी कहा है कि बॉक्सिंग और साहित्य में भी उसकी रुचि थी।

रूसी क्षेत्र दागेस्तान की राजधानी मखाच्काला के निवासी एंजर सारनाएफ ने समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती से बातचीत में कहा कि तामरलान धार्मिक किताबें पढ़ता था। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि क्या ये किताबें कट्टरपंथी प्रवृत्ति की थीं।

उन्होंने कहा कि तामरलान की रूचि बॉक्सिंग में थी और वह अमेरिकी ओलम्पिक टीम में शामिल होना चाहता था, लेकिन समस्या यह थी कि उसके पास किसी भी देश की नागरिकता नहीं थी। उसके पास न तो रूस का पासपोर्ट था और न ही अमेरिका का।

तामरलान और जोखर सारनाएफ (19) के पिता ने हालांकि यह भी कहा कि उनके बेटों को पूरे मामले में फंसाया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तामरलान के छोटे भाई जोखर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है।