अरे वाह! अब दिल के आकार में भी उगने लगा है तरबूज...

अरे वाह! अब दिल के आकार में भी उगने लगा है तरबूज...

गर्मियां न सिर्फ आ गई हैं, बल्कि 'पसीने छुड़ा रखे' हैं... ऐसे में तरबूज़ जैसे रसीले फल को खाने और उसका शरबत पीने का आनंद ही कुछ और है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह फल आपको आमतौर पर मिलने वाले गोल आकार में न मिलकर दिल के आकार में मिले, तो कैसा आनंद आएगा...

जी हां, आपको इस बात पर यकीन हो या न हो, लेकिन चाइना सेंट्रल टेलीविज़न के अंग्रेज़ी न्यूज़ चैनल सीसीटीवी न्यूज़ के फेसबुक पेज के अनुसार, पूर्वी चीन में सिर्फ दिल के आकार में ही नहीं, त्रिभुजाकार (triangular), घनाकार (cubic) और बेलनाकार (cylindroid) तरबूज़ भी उगाए गए हैं...

अनूठे आकार वाले इन तरबूज़ों को जियांग्सू प्रांत में आयोजित एक कृषि तकनीक एवं विज्ञान मेले (agricultural technology and science fair) के दौरान जनता के सामने पहली बार पेश किया गया...

इन मज़ेदार आकार वाले तरबूज़ों को विकसित करने वालों के अनुसार, उन्होंने विभिन्न आकार हासिल करने के लिए इन्हें उगाने की प्रक्रिया के दौरान अलग-अलग आकार के सांचों (molds) का इस्तेमाल किया...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैसे, भले ही इन अनूठे आकारों के तरबूज़ों की तस्वीरें देखकर काफी मज़ा आता है, लेकिन कुल मिलाकर जनता की प्रतिक्रिया उत्साहित करने वाली नहीं रही... जब रविवार को इन विचित्र आकारों वाले तरबूज़ों की तस्वीरें प्रकाशित की गईं, बहुत-से लोगों ने इन तरबूज़ों को उगाने वालों की 'अप्राकृतिक' खाद्य पदार्थ पैदा करने के लिए काफी आलोचना की...