पैडल मारो, बिजली पैदा करो, एनआरआई उद्योगपति ने पेश की अनूठी साइकिल

पैडल मारो, बिजली पैदा करो, एनआरआई उद्योगपति ने पेश की अनूठी साइकिल

नई दिल्ली:

भारतीय-अमेरिकी अरबपति मनोज भार्गव ने एक जगह खड़ी रहने वाली साइकिल पेश की है, जिससे बिजली पैदा की जा सकती है। इससे ग्रामीण परिवार अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। भार्गव ने नई दिल्ली में अपने उत्पाद को पेश करते हुए कहा, 'यह साइकिल बिजली पैदा करेगी। इसका पैडल फ्लाईव्हील बन जाएगा। यह एक जेनरेटर को घुमाएगा जो इससे जुड़ी बैटरी को चार्ज करेगा।'

उन्होंने बताया कि इस साइकिल की कीमत 12,000 से 15,000 रुपये के बीच होगी। यह अगले साल मार्च से उपलब्ध होगी। कंपनी ने बयान में कहा कि एक घंटे तक पैडल चलाने पर एक ग्रामीण परिवार की 24 घंटे की बिजली की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा। इससे लाइट जलाई जा सकेगी, एक छोटा पंखा चल सकेगा और मोबाइल फोन को चार्ज किया जा सकेगा। इसके लिए बिजली का बिल देने की जरूरत नहीं होगी। न ही इस पर ईंधन की लागत आएगी और न प्रदूषण होगा।
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भार्गव ने बताया कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस उत्पाद के बारे में करीब एक साल पहले बातचीत हुई थी। उन्होंने बताया कि वह सबसे पहले अपने इस उत्पाद की बिक्री उत्तराखंड में शुरू करेंगे और बाद में शेष घरेलू बाजार को लक्ष्य किया जाएगा।