यह ख़बर 01 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पाकिस्तान ने बीबीसी के प्रदर्शन पर लगाई रोक

खास बातें

  • वजह यह है कि बीबीसी ने सीक्रेट पाकिस्तान नाम से एक डॉक्यूमेंटरी बनाई जिसमें आईएसआई और तालिबान के रिश्तों की बात साफ की गई है।
Islamabad:

बीबीसी पर पाकिस्तान में रोक लगा दी गई है। वजह यह है कि बीबीसी ने सीक्रेट पाकिस्तान नाम से एक डॉक्यूमेंटरी बनाई जिसे पाकिस्तान में पिछले हफ्ते बुधवार को दिखाया गया। इसमें आईएसआई और तालिबान के रिश्तों की बात साफ की गई है। इसमें कई सीआईए के अफसरों के इंटरव्यू थे। साथ ही तालिबान के कमांडरों ने उसमे बताया के अफगानिस्तान और भारत पर हमले के लिए आईएसआई उन्हें हथियार देता रहा है आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की लड़ाई का सच दिखाती है। इस डॉक्यूमेंटरी में सीआईए अधिकारी पाकिस्तान पर सवाल उठा रहे हैं। अब एक हफ्ते बाद केबल चैनल एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है कि वह बीबीसी नहीं दिखाएंगे क्योंकि वह उनके मुल्क की आलोचना कर रहा है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com