LinkedIn पर भी सबसे ज़्यादा Follow किए जाने वाले नेताओं में शुमार हैं PM नरेंद्र मोदी

LinkedIn पर भी सबसे ज़्यादा Follow किए जाने वाले नेताओं में शुमार हैं PM नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया के व्यापक इस्तेमाल के लिए जाने जाते हैं, और दुनिया के उन शीर्ष नेताओं में शुमार किए जाते हैं, जिन्हें फेसबुक और ट्विटर पर 'लाइक' और 'फॉलो' करने वालों की तादाद सबसे ज़्यादा है... लेकिन क्या आप यह भी जानते हैं कि सिर्फ फेसबुक और ट्विटर नहीं, लिंक्डइन (LinkedIn) पर भी नरेंद्र मोदी दुनिया में सबसे ज़्यादा फॉलोअर वाले नेताओं की सूची में दूसरे नंबर पर हैं, और ट्विटर की लाइव वीडियो सर्विस पेरिस्कोप पर वह अपने फॉलोअरों के लिहाज़ से छठे स्थान पर हैं...
 


हाल ही में प्रकाशित हुई बर्सन-मार्सटेलर (Burson-Marsteller) की रिसर्च टीम ट्विप्लोमेसी (Twiplomacy) की रिपोर्ट के मुताबिक, लिंक्डइन पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के बाद नरेंद्र मोदी के ही सबसे ज़्यादा फॉलोअर हैं... कुल 41 करोड़ 40 लाख यूज़रों वाले लिंक्डइन पर नरेंद्र मोदी को 16 लाख लोग फॉलो करते हैं, जबकि डेविड कैमरन को फॉलो करने वालों की तादाद 21 लाख है... ट्विप्लोमेसी की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक पर मोदी की तुलना में कहीं ज़्यादा 'लाइक' पाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा यहां उनसे काफी पीछे हैं, और उन्हें सिर्फ 21,000 लोग फॉलो करते हैं, हालांकि इस बात में पेंच यह है कि उनका एकाउंट इसी साल फरवरी में एक्टिवेट हुआ था...
 

उधर, पेरिस्कोप पर भारतीय प्रधानमंत्री 35,000 फॉलोअरों के साथ छठे स्थान पर हैं, जहां सबसे ऊपर हैं मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरीक पेना निएटो, और उनके बाद व्हाइट हाउस, ब्राज़ीली राष्ट्रपति डिल्मा रॉसेफ, फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसवा ऑलांद और जोर्डन की रानी रानिया के फॉलोअरों की संख्या भी नरेंद्र मोदी से ज़्यादा है...
 

दुनिया के सबसे बड़े वीडियो एग्रीगेटर यूट्यूब पर भी सब्सक्राइबरों की संख्या के लिहाज़ से नरेंद्र मोदी सिर्फ व्हाइट हाउस और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से ही पीछे हैं, और यही नहीं, सबसे ज़्यादा सक्रिय रहने वाले नेताओं की सूची में भी उनका इन्हीं दोनों के बाद तीसरा ही स्थान है...
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com