यह ख़बर 07 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

गोवा बैठक में शामिल होने खुद प्लेन उड़ाकर गए राजीव प्रताप रूडी

खास बातें

  • 'इंडिगो' की जिस उड़ान के वह पायलट बनकर गए, उसमें कई नेता और पत्रकार भी थे। रूडी ने वर्ष 2008 में कमर्शियल पायलट का लाइसेंस हासिल किया था और वह इंडिगो में अवैतनिक आधार पर को-पायलट हैं।
पणजी:

गोवा में शुक्रवार को बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पार्टी नेता राजीव प्रताप रूडी खुद विमान उड़ाकर पहुंचे, वह भी एक कमर्शियल पायलट के तौर पर।

'इंडिगो' की जिस उड़ान के वह पायलट बनकर गए, उसमें कई नेता और पत्रकार भी थे। रूडी ने वर्ष 2008 में कमर्शियल पायलट का लाइसेंस हासिल किया और उनके पास एयरबस-320 उड़ाने का स्पेशलाइजेशन है। वह इंडिगो में अवैतनिक आधार पर को-पायलट के तौर पर काम कर रहे हैं। केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान रूडी नागरिक उड्डयन मंत्री थे।


-------------------------------------------------------------------------
वीडियो रिपोर्ट : गोवा बैठक में खुद प्लेन उड़ाकर पहुंचे रूडी
-------------------------------------------------------------------------

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com