यह ख़बर 16 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

गुफा में फंसे रामप्रसाद ने जीती जिंदगी की जंग

खास बातें

  • छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रानवाही की खतरनाक पहाड़ियों में करीब 80 फुट ऊंचाई पर एक संकरी गुफा में 60 घंटे से फंसे ग्रामीण रामप्रसाद को शनिवार शाम पांच बजे सुरक्षित निकाल लिया गया। रामप्रसाद बुधवार से ही पत्थरों के बीच फंसा हुआ था।
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रानवाही की खतरनाक पहाड़ियों में करीब 80 फुट ऊंचाई पर एक संकरी गुफा में 60 घंटे से फंसे ग्रामीण रामप्रसाद को शनिवार शाम पांच बजे सुरक्षित निकाल लिया गया। रामप्रसाद बुधवार से ही पत्थरों के बीच फंसा हुआ था।

पत्थरों के बीच से निकलने के बाद राम प्रसाद बिलकुल डरा सहमा सा था और कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं था। चिकित्सकों ने उसे आराम करने देने और अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी है।

चीफ फायर ऑफिसर एमएफ दस्तूर ने बताया कि 60 घंटे के अथक प्रयास और हाइड्रोलिक जैक के नाकाम रहने के बाद अहमदाबाद से फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई। शनिवार सुबह पहाड़ी पर पहुंची अहमदाबाद फायर ब्रिगेड की 13 सदस्यीय टीम रामप्रसाद को निकालने में जुट गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राहत एवं बचाव कार्य में जंगल वॉर कॉलेज कांकेर, होमगार्ड रायपुर के अलावा स्थानीय पुलिस की टीम लगातार जुटी रही।