यह ख़बर 02 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

रतन टाटा ने ताजमहल देखकर कहा, ‘अतुलनीय’

फाइल फोटो

खास बातें

  • देश के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने ताजमहल का भ्रमण किया और सफेद संगमर से बने इस मुगलकालीन स्मारक को ‘अतुलनीय’ बताया।
आगरा:

देश के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने ताजमहल का भ्रमण किया और सफेद संगमर से बने इस मुगलकालीन स्मारक को ‘अतुलनीय’ बताया। सूत्रों ने उनके दो सहायकों के हवाले से बताया कि रतन टाटा ने ताजमहल परिसर में करीब 45 मिनट बिताए और स्मारक की सुंदरता की प्रसंशा की।

टाटा ने स्मारक के रख-रखाव के लिए भारत के पुरातात्विक सर्वेक्षण के कार्य की भी सराहना की। ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूत्रों ने बताया कि देश के इस शीर्ष उद्योगपति के ताजमहल भ्रमण के समय वहां सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए थे।