यह ख़बर 05 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

रोहतक के अंकुर को फेसबुक में मिली 65 लाख की नौकरी

खास बातें

  • आईआईटी-दिल्‍ली के स्‍टूडेंट और रोहतक के निवासी अंकुर दहिया को फेसबुक ने 65 लाख रुपये के सालाना सेलरी पर नियुक्त किया है।
रोहतक:

आईआईटी-दिल्‍ली के स्‍टूडेंट और रोहतक के निवासी अंकुर दहिया को फेसबुक ने 65 लाख रुपये की सालाना सेलरी पर नियुक्त किया है। 21 साल का अंकुर कम्‍प्‍यूटर साइंस का स्‍टूडेंट है। इस खबर के बाद से अंकुर के घर में ख़ुशी छाई हुई है और उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। फेसबुक ने अपने यहां नौकरी पर रखने के लिए पिछले साल भी आईआईटी दिल्‍ली कैम्‍पस की खाक छानी थी लेकिन उसकी तलाश इस बार जाकर पूरी हुई है। हरियाणा में रोहतक के मूल निवासी अंकुर ने कहा, मैंने जब से यह सुना कि फेसबुक हमारे कैंपस में आ रहा है, तभी से मैं चाहने लगा कि मेरा ही सेलेक्‍शन हो। यह मेरा सपना था जो आखिरकार सच हो गया है। अंकुर दहिया का आईआईटी में कोर्स अगले साल पूरा हो रहा है। इसके बाद कैलिफोर्निया के पालो अल्‍टो स्थित फेसबुक ऑफिस में उसका प्‍लेसमेंट होगा। ऐसा पहली बार है जब फेसबुक ने आईआईटी-दिल्‍ली के किसी स्‍टूडेंट को अपने यहां नौकरी दी है। फेसबुक ने पिछले साल आईआईटी चेन्‍नई के एक स्‍टूडेंट को नौकरी दी थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com