यह ख़बर 16 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

25 बाघों को मारने के लिए 40 लाख की सुपारी!

खास बातें

  • ख़बर है कि 25 बाघों के शिकार के लिए 40 लाख रु की सुपारी दी गई है। इन बेजुबानों के बचाने के लिए राज्य में वन विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
मुंबई:

महाराष्ट्र के 168 बाघों पर ख़तरा मंडरा रहा है। ख़बर है कि 25 बाघों के शिकार के लिए 40 लाख रु की सुपारी दी गई है। इन बेजुबानों के बचाने के लिए राज्य में वन विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

महाराष्ट्र के मुख्य वन संरक्षक एके निगम ने कहा कि पिछले महीने चंद्रपुर के ताडोबा टाइगर रिजर्व में एक बाघ की मौत के बाद यह अलर्ट जारी किया गया है। इस बाघ को जाल बिछाकर मारा गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एहतियातन 15 जून तक सभी वन रक्षकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। एक सीक्रेट फंड भी रखा गया है जो शिकारियों की इत्तला देने वालों को मिलेगा। सारी तैयारी इसलिए ताकि राज्य के 168 बाघों को बचाया जा सके।