यह ख़बर 06 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अवैध जमीन पर बनी लग्ज़री इमारत में स्कूल हुआ शुरू

खास बातें

  • पुणे की 22 मंज़िला लग्ज़री इमारत में गरीब बच्चों की पढ़ाई शुरू हो गई है। 14 साल लगे लेकिन यह बेहद खास दिन आ ही गया।
पुणे:

पुणे की 22 मंज़िला लग्ज़री इमारत में गरीब बच्चों की पढ़ाई शुरू हो गई है। 14 साल लगे लेकिन यह बेहद खास दिन आ ही गया।

1999 में जब शिवसेना के मनोहर जोशी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे तो उनके दामाद पर इस 22 मंजिला लग्ज़री इमारत को स्कूल के लिए आरक्षित ज़मीन पर बनाने का आरोप लगा था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

साल 2011 में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का नतीजा यह रहा कि इमारत स्कूल को मिल गई और गुरुवार को इसमें पहली क्लास भी हुई।