वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, समुद्र में समा जाएगी धरती

वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, समुद्र में समा जाएगी धरती

प्रतीकात्मक तस्वीर

लंदन:

पृथ्वी की महाद्वीपीय परत, जिस पर हम रहते हैं, वह पतली होती जा रही है और वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि यह दो अरब साल में पूरी तरह गायब हो सकती है और धरती पर पूरी तरह पानी पानी हो सकता है।

'न्यू साइंटिस्ट' की खबर के अनुसार एक नए आकलन में बताया गया है कि पृथ्वी की महाद्वीपीय परत क्षीण होती जा रही है और क्षरण की यही रफ्तार जारी रही तो धरती समुद्र में समा सकती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल के ब्रूनो धुइमे और उनके साथियों ने दुनिया भर की 13,000 चट्टानों के नमूनों की माप की तुलना कर धरती की परत के इतिहास की कड़ियां जोड़ीं।