यह ख़बर 30 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

दर्शकों की हूटिंग ने प्रेरित किया : श्रीसंत

खास बातें

  • भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय दर्शकों को दिया, जो उनकी हूटिंग कर रहे थे।
नॉटिंघम:

भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय दर्शकों को दिया, जो उनकी हूटिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दर्शकों द्वारा की गई हूटिंग ने उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने की प्रेरणा दी। श्रीसंत दूसरे स्पेल में गेंदबाजी कर रहे थे तब उन्होंने इयान बेल का कैच लकपने का दावा किया, लेकिन गेंद टप्पा खाकर उनके हाथ में आई थी। इससे दर्शक उनसे काफी खफा हो गए। वह जोनाथन ट्राट और केविन पीटरसन को पैवेलियन लौटा चुके थे और दर्शकों द्वारा बार बार चीट-चीट चिल्लाने के बावजूद उन्होंने मैट प्रायर का विकेट हासिल किया। श्रीसंत (77 रन देकर तीन विकेट) ने चोटिल जहीर खान की जगह टेस्ट टीम में वापसी की है और अपने साथी प्रवीण कुमार (45 रन देकर तीन विकेट) और इशांत शर्मा (66 रन देकर तीन विकेट) के साथ मिलकर मौसम का पूरा फायदा उठाते हुए इंग्लैंड की टीम को पहली पारी में 221 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। श्रीसंत ने कहा, आप मुझे अकेला छोड़ दो, तो शायद मैं सामान्य प्रदर्शन करूंगा, लेकिन अगर आप मुझे कहोगे कि मैं इसे नहीं कर सकता, तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता हूं, बल्कि सर्वश्रेष्ठ से भी बेहतर। मैं इसके लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com