यह ख़बर 08 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अजीबोगरीब बयान : शराब को दवा के रूप में लें : जीतन मांझी

पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दिया है। इस बार मुख्यमंत्री मांझी ने लोगों को शराब पीने की सलाह दी है। हालांकि उन्होंने इसके बाद सफाई देते हुए कहा कि इसे दवा के रूप में पिएं।

पटना के दानापुर में महादलित समारोह में रविवार को लोगों को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा, शराब (दारू) को दवा के रूप में पिएं, नशे के कारण महादलित लोग न तो खुद का और न ही अपने बच्चों का ध्यान रख पाते हैं। पीना ही है तो शराब को दवा के रूप में थोड़ी-थोड़ी पियो।

उन्होंने महादलितों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कहा और बच्चों के बीमार होने पर ओझा-गुणी के पास न जाकर चिकित्सक के पास जाने की सलाह दी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व कई विवादास्पद बयानों पर विपक्षी दलों की आलोचना झेलने के बाद मुख्यमंत्री अपने बयानों से पलटते भी रहे हैं।