यह ख़बर 15 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

स्वतंत्रता दिवस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 मुख्य बातें

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए सभी देशवासियों से आह्वान किया कि वे राष्ट्रनिर्माण में उनका साथ दें। वैश्विक स्तर पर देश को मजबूत करने के लिए एक ओर जहां उन्होंने 'मेक इन इंडिया' का आह्वान किया, वहीं दूसरी ओर उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या को 21वीं सदी की ओर बढ़ते भारत के माथे पर कलंक बताया। आइये पढ़ते हैं प्रधानमंत्री के भाषण की 10 मुख्य बातें :

  • जन-धन योजना के तहत गरीबों को कार्ड दिया जाएगा, और हर गरीब परिवार के लिए एक लाख रुपये का बीमा सुनिश्चित किया जाएगा
  • आयात नहीं, निर्यात करने वाला देश बनना है, हमारा सपना 'डिजिटल इंडिया' का है, सब 'मेक इन इंडिया' होना चाहिए, ताकि विदेश में लोग कहें कि यह 'मेड इन इंडिया' है
  • 'सांसद आदर्श ग्राम योजना' की घोषणा, सांसद वर्ष 2016 तक एक आदर्श गांव बनाएं, और वर्ष 2019 तक कम से कम पांच आदर्श गांव बनाएं, और सभी विधायक भी एक-एक आदर्श गांव बनाएं
  • 'PPP' (पब्लिक, प्राइवेट, पार्टनरशिप) से बनेगी योजना आयोग की नई संस्था
  • सभी दक्षेस (SAARC) देशों को एकजुट होकर गरीबी से लड़ना होगा, अगर हमारा देश विदेशियों से जीत सकता है, तो गरीबी से क्यों नहीं
  • 2 अक्टूबर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत होगी, एक साल के भीतर हर स्कूल में बच्चे-बच्चियों के लिए अलग-अलग शौचालय हों
  • युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट को तेज़ी से आगे बढ़ाने का संकल्प
  • भारत की आन-बान-शान में हमारी बेटियों का भी अमूल्य योगदान, पीएम ने कहा, बेटियों को मत मारो, यह 21वीं सदी के भारत पर धब्बा है
  • बलात्कार की घटनाओं से हमारा सिर शर्म से झुक जाता है, बेटे और बेटी में मां-बाप फर्क न करें
  • जातीय और सांप्रदायिक हिंसा से देश का विकास रुकता है, हिंसा के रास्ते पर चलकर हमें कुछ नहीं मिलता है, सिर्फ भारतमाता के शरीर पर घाव ही मिले हैं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com