हेडफोन लगाइए!! इस सेक्योरिटी गार्ड की आवाज़ को सुनेंगे तो बस सुनते रह जाएंगे...

हेडफोन लगाइए!! इस सेक्योरिटी गार्ड की आवाज़ को सुनेंगे तो बस सुनते रह जाएंगे...

प्रतीकात्मक तस्वीर

हिंदी सिनेमा के गीतों ने ज्यादातर भारतीयों को गुनगुनाने जितना गायक तो बना ही दिया है. 'बाथरूम सिंगर' के टाइटल से न जाने हम में से कितनों ने खुद को नवाज़ा होगा. लेकिन फिर हमारे ही बीच कुछ ऐसी आवाज़ें भी होती हैं जिन्हें सुनकर लगता है कि आप दूसरी ही दुनिया में पहुंच गए हैं. यहां पेशेवर गायकों की नहीं, बल्कि ऐसी प्रतिभा की बात हो रही है जो रोज़ी रोटी के लिए तो कुछ और काम कर रहे हैं लेकिन जब गाने बैठते हैं तो दुनिया मानो ठहर सी जाती है.

ऐसी ही एक प्रतिभा आजकल फेसबुक पर छाई हुई है. फेसबुक यूज़र @Adarsh Singh ने एक वीडियो बनाया है जिसमें एक सुरक्षा गार्ड को गाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि आदर्श ने गार्ड के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन जब आप इनकी आवाज़ में 'ख़ामोशियां' सुनेंगे तो आप भी बाकियों की तरह कह बैठेंगे कि 'ये यहां क्या कर रहे हैं..इन्हें तो किसी सिंगिंग रिएलिटी शो में होना चाहिए.'
 

 

 

29 नवंबर को पोस्ट किए इस वीडियो को अभी तक आदर्श के अकाउंट से करीब 18 हज़ार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. वैसे ऐसा ही एक पुराना वीडियो भी है, करीब तीन साल पुराना जिसमें एक पाकिस्तानी मजदूर की रूहानी आवाज़ सुनने को मिल रही है. यह वीडियो भी इन दिनों दोबारा शेयर किया जा रहा है. पाकिस्तानी टीवी चैनल ARY न्यूज़ ने तीन साल पहले यह जानकारी थी कि इस मज़दूर का नाम जमील अहमद है और गायकी को ही अपना पेशा बनाना चाहते हैं लेकिन मजबूरी में मजदूरी कर रहे हैं. तो लगे हाथ आप ज़मील की आवाज़ में यह गज़ल भी सुन लीजिये...

 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com