मतदाताओं को जागरूक बनाने में ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां

मुंबई:

मतदाताओं को जागरूक करने के चक्कर में लोग ट्रैफिक के नियम कैसे भूल जाते हैं, इसकी बानगी दिखी मुंबई से सटे नवी मुंबई में। कुछ महीनों बाद नवी मुंबई महानगरपालिका के चुनाव होने हैं, जिसके मद्दनेजर वहां मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।

रैली को झंडा दिखाने महाराष्ट्र सदन के कर्मचारी को रोजे के दौरान रोटी मुंह में ठूंसने के आरोप से विवादों में आए सांसद राजन विचारे आए थे, रैली में गायक शंकर महादेवन और बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने तो सिर पर हेल्मेट लगा रखा था, लेकिन रैली में शामिल होने वाले कई नौजवान बगैर हेल्मेट के मतदाताओं को जागरूक बना रहे थे। यही नहीं कई मोटरसाइकिलों पर दो से अधिक सवार बैठे हुए थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रैली नवी मुंबई के ऐरोली इलाके में पटनी ग्राउंड से बेलापुर इलाके तक निकाली गई थी। पुलिस अब 20 किलोमीटर की इस दूरी को तय करने वाले उन लोगों को खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना रही है, जिन्होंने रैली में ट्रैफिक के नियमों की धज्जियां उड़ाईं।