यह ख़बर 30 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

यूपी पुलिस के मुताबिक मोबाइल फोन से भी बढ़ रहे हैं रेप

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में बलात्कार की लगातार बढ़ती घटनाओं का कारण पश्चिमी सभ्यता और आपत्तिजनक पोशाकें तो हैं ही, मोबाइल फोन भी इसकी वजह है। यह जवाब एक आरटीआई के जवाब में राज्य की पुलिस ने दिया।

दरअसल, आरटीआई कार्यकर्ता लोकेश खुराना ने एक आरटीआई के जरिये उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में बलात्कार के मामलों की संख्या तथा उसके पीछे के कारणों के बारे में पूछा था। उन्हें राज्य भर के 62 जिलों से जवाब हासिल हुए, जिनमें कुछ ज़िक्र के काबिल हैं।

मुरादाबाद पुलिस के मुताबिक रेप की घटनाओं का कारण टीवी और उस पर दिखाए जाने वाले फूहड़ विज्ञापन हैं, तो फिरोज़ाबाद पुलिस के अनुसार बलात्कार का कारण महिलाओं की पोशाकें हैं, जो पुरुषों के गलत इरादों को भड़काती हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ही अमेठी में शौच से निवृत्त होने खेतों में गई एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है।