बाप रे बाप... यह बच्चा है या तूफान... देखें वीडियो, बजाएं ताली...

बाप रे बाप... यह बच्चा है या तूफान... देखें वीडियो, बजाएं ताली...

नई दिल्ली:

हम हमेशा देखते हैं कि मां-बाप अपने बच्चे की तारीफ करते थकते नहीं हैं, और उनकी छोटी-छोटी कामयाबियों का बखान भी बढ़ा-चढ़ाकर करते हैं... लेकिन यूट्यूब पर इन महाशय ने अपने बच्चे को 'जीनियस' बताया है, और हमें इस वीडियो में उनके बच्चे की हरकत को देखने के बाद उनसे सहमत होना ही पड़ा...

यह वीडियो, जिसका शीर्षक है - 'माई सन द जीनियस' (My Son The Genius) - यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो चुका है, और अपलोड किए जाने के बाद एक ही हफ्ते में इसे लगभग साढ़े 11 लाख लोग देख चुके हैं... इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चे अपने सामने आने वाली मुसीबतों से घबराए बिना उनसे निपटने के रास्ते ढूंढ ही लेते हैं...

इस वीडियो में यह बच्चा एक 'मुश्किल' जगह पर 'फंस' गया है... (आप लोग अपना बचपन याद करेंगे तो समझ जाएंगे कि मैं इसे 'मुश्किल' जगह पर 'फंसना' क्यों कह रहा हूं... दरअसल, एक ऐसे बच्चे के लिए, जो शायद एक साल का भी नहीं है, और चलना नहीं जानता, बिना किसी से मदद लिए पलंग से नीचे उतरना भी पहाड़ चढ़ने जैसा दुष्कर काम हो सकता है...)

वीडियो शुरू होते ही यह बच्चा मुंह में निप्पल फंसाए पलंग पर बैठा दिखाई देता है, और साफ दिख रहा है कि कमरे में बच्चे और कैमरे के अलावा कोई नहीं है, जो उसकी मदद कर सके... खैर, कैमरा लगा होने की वजह से ही हम और आप वह करतब देख पाए, जो इस होशियार बच्चे ने कुछ ही सेकंड बाद किया, और अपने पिता की छाती गर्व से फुला दी...

पलंग पर बैठे बच्चे ने नीचे उतरने की एक-दो बार कोशिश की, लेकिन उसकी उम्र और कद के लिहाज़ से पलंग ज़मीन से काफी ऊंचा था, इसलिए नीचे उतरना खतरनाक हो सकता था... सोचिए, इसके बाद इस बच्चे ने क्या किया होगा...?

इस वीडियो को लेकर हम आपके पास तक आए हैं, तो यह तो तय है कि वह शांत होकर नहीं बैठा रहा होगा, लेकिन उसने नीचे उतरने के लिए असल में कैसे अपनी अक्ल का इस्तेमाल किया, और क्या उपाय निकाला, यह आप वीडियो में ही देखें, तो ज़्यादा आनंद आएगा... यकीन मानिए, आप निश्चित रूप से ताली बजाए बिना नहीं रह पाएंगे...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com