यह ख़बर 09 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

वेबसाइट आलेख ‘असम रेप फेस्टिवल’ पर असम में विरोध शुरू

गुवाहाटी:

राज्य की छवि खराब करने के लिए कथित ‘असम रेप फेस्टिवल’ पर एक वेबसाइट आलेख को लेकर असम में हर ओर से विरोध हो रहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी निंदा की है और सीआईडी ने स्वत: ही इसकी जांच का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के प्रेस सलाहकार भरत नारा ने ट्वीट किया, ‘असम रेप फेस्टिवल हास्यपूर्ण नहीं है। यह अनैतिक, घृणित, निंदनीय है और समाज के हर तबके में निंदा योग्य है।’ ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी बरनाली सैकिया बोरा ने एक बयान में कहा कि एक फर्जी समारोह के बारे में एक अनैतिक और कपटपूर्ण आलेख बिल्कुल अनुचित है और असम की जनता के प्रति असम्मान को जाहिर करता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सू़त्रों के मुताबिक, राज्य में विरोध प्रदर्शनों के बीच सीआईडी के अपराध शाखा ने स्वत: ही वेबसाइट आलेख की जांच करने का फैसला किया है। पिछले सप्ताह बेबसाइट नेशनलरिपोर्टडॉटनेट पर यह यह आलेख प्रकाशित हुआ था।