जब 'राजमा चावल' को लेकर ट्विटर पर छिड़ गई ज़ोरदार 'जंग', टॉप ट्रेंड्स में पहुंचा

जब 'राजमा चावल' को लेकर ट्विटर पर छिड़ गई ज़ोरदार 'जंग', टॉप ट्रेंड्स में पहुंचा

नई दिल्ली:

आमतौर पर कोई नहीं जान पाता, माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर कब और क्या ट्रेंड करेगा... ठीक ऐसा ही हुआ मंगलवार देर रात को, जब अचानक ही अधिकतर उत्तर-भारतीयों का पसंदीदा व्यंजन 'राजमा चावल' यहां ट्रेंड करने लगा... दिलचस्प बात यह है कि इसकी शुरुआत एक ऐसे ट्वीट से हुई, जिसमें 'राजमा चावल' को 'ओवररेटेड' बताया गया था, और फिर क्या था, ट्विटर पर बहुत-से लोग इसका बुरा मान गए...
 


इसके बाद इसे लेकर कई तरह के ट्वीट किए गए, जिनमें से कुछ में 'राजमा चावल' को 'ओवररेटेड' बताने वाले जॉयदास के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाने की बात की गई, और कुछ में जॉयदास का पक्ष लिया गया...
 
जॉयदास को भी इस बात का पूरा एहसास जल्द ही हो गया कि उन्होंने एक ऐसा काम कर दिया है, जिसकी वजह से वह लगातार निशाना बनाए जा रहे हैं, और ट्विटर पर एक 'युद्ध' जैसा शुरू हो गया है... उन्होंने इसे लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए...
 
लेकिन 'बात निकली है, तो दूर तलक जाएगी' की तर्ज पर लोगों ने इसे लेकर ट्वीट करना बंद नहीं किया, और इस वक्त भी लगातार लिख रहे हैं... कुछ लोगों को तो इसी बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि 'राजमा चावल' ट्रेंड कर रहा है... एक साहब ने लिखा, "लगता है, 'राजमा चावल' सबको जोड़ देने वाली कड़ी बन गया है..."
 
इसी बीच, कुछ लोगों ने 'ज्ञान' दिया कि 'राजमा चावल' सिर्फ उन लोगों को पसंद आ सकता है, जिन्होंने कभी मांसाहार नहीं किया है...
 
एक साहब ने इसे लेकर ट्विटर पर ही पोल तैयार कर दिया, जिसमें वोट देने वाले 49 फीसदी लोगों का कहना था कि 'राजमा चावल' सचमुच 'ओवररेटेड' हैं, जबकि 51 फीसदी ने इसके खिलाफ वोट दिया...
 
एक सज्जन ने तो यहां तक लिख डाला कि ट्विटर की स्थापना ही इसलिए हुई थी कि हिन्दुस्तानी एक दिन उस पर 'राजमा चावल' को ट्रेंड करवा सकें...
 
राधिका खेरा नामक एक महिला ने मज़ाक-मज़ाक में इस बात के लिए लोगों को चेताया कि 'राजमा चावल' के स्थान पर 'अरहर की दाल' को ट्रेंड नहीं करवाने पर केंद्र सरकार नाराज़ हो सकती है...
 
एक साहब को लग रहा था कि 'राजमा चावल' इसलिए ट्रेंड कर रहा है, क्योंकि आज अचानक बहुत-सी मांओं ने ट्विटर ज्वॉइन कर लिया है...
 
एक सज्जन के मुताबिक 'राजमा चावल' इतना अधिक ट्रेंड कर रहे हैं कि लगता है, अगले आम चुनाव में भी उन्हीं की जीत होगी, जबकि एक अन्य सज्जन के मुताबिक कुछ लोग सिर्फ मुंबई की लड़कियों को प्रभावित करने के लिए 'राजमा चावल' की बुराई कर रहे हैं...
 
वैसे, 'माइक्रो-एम्बिशस' के एकाउंट से आया ट्वीट सबसे दिलचस्प और क्रिएटिव रहा, जिसमें कुछ लोगों की उदास और खुश तस्वीरों के ज़रिये 'राजमा चावल' की तारीफ की गई...
 
खैर, ट्वीट तो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, सो, चलते-चलते कुछ और ट्वीट आपको पढ़वा देते है, लेकिन हमारी सलाह है कि इसके बाद आप खुद भी ट्विटर पर जाएं, और इन्हें पढ़ें, और आनंदित हों... वैसे, अगर आप भी ट्विटर पर 'राजमा चावल' के पक्ष या विरोध में कुछ कहना चाहते हों, तो उसके लिए भी आपको खुली छूट है... हो सकता है, कुछ देर बाद आपका ट्वीट भी हमारे पेज पर इस ख़बर में शामिल कर लिया जाए...
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com