विधानसभा चुनाव 2015

किरण बेदी के बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बनने पर आप ने जताई खुशी

किरण बेदी के बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बनने पर आप ने जताई खुशी

,

आम आदमी पार्टी की टॉप लीडरशिप से देर रात हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि चार राज्यों में बीजेपी बिना मुख्यमंत्री उम्मीदवार केवल प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर चुनाव लड़ी और शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन दिल्ली में आकर आप ने उसको मजबूर कर दिया कि वह अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान करे।

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, सतीश उपाध्याय नहीं लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, सतीश उपाध्याय नहीं लड़ेंगे चुनाव

,

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की इस लिस्ट के मुताबिक, किरण बेदी कृष्णानगर से चुनाव लडेंगी। वहीं नई दिल्ली से नूपुर शर्मा को अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ उम्मीदवार बनाया गया है।

किरण बेदी होंगी दिल्ली में बीजेपी की सीएम उम्मीदवार

किरण बेदी होंगी दिल्ली में बीजेपी की सीएम उम्मीदवार

,

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को अपना सीएम उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। उन्होंने साथ ही बताया कि किरण बेदी कृष्णानगर सीट से चुनाव लड़ेंगी।

केजरीवाल को चुनौती दे रहीं बीजेपी की नूपुर शर्मा हैं कौन? आइए जानें...

केजरीवाल को चुनौती दे रहीं बीजेपी की नूपुर शर्मा हैं कौन? आइए जानें...

,

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नूपुर शर्मा को नई दिल्ली सीट से टिकट दिया है। इस सीट पर नूपुर के सामने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल होंगे। आखिर ये नूपुर शर्मा हैं।

अरविंद केजरीवाल ने किरण बेदी को दी खुली बहस की चुनौती | किरण ने कहा, सदन में होगी बहस

अरविंद केजरीवाल ने किरण बेदी को दी खुली बहस की चुनौती | किरण ने कहा, सदन में होगी बहस

,

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर आज कहा कि किरण बेदी को बीजेपी का सीएम पद का उम्मीदवार बनने पर बधाई और कहा कि सार्वजनिक मंच पर वह उन्हें खुली बहस के लिए आमंत्रित करते हैं। उनका कहना है कि यह बहस एक निष्पक्ष व्यक्ति द्वारा कराई जाए और सभी चैनल इसे दिखाएं।

प्रत्याशियों की मदद के लिए बीजेपी ने वकीलों की फौज तैयार की

प्रत्याशियों की मदद के लिए बीजेपी ने वकीलों की फौज तैयार की

,

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नामांकन भरने में अब एक ही दिन का वक्त बचा है। इसी के चलते बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की मदद के लिए करीब 100 वकीलों की एक टीम लगाई है।

समय पर परचा भरने नहीं पहुंच पाए केजरीवाल, अब कल भरेंगे परचा, रोड शो में पहुंचे हजारों लोग

समय पर परचा भरने नहीं पहुंच पाए केजरीवाल, अब कल भरेंगे परचा, रोड शो में पहुंचे हजारों लोग

,

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 3 बजे तक पर्चा भरने के लिए नहीं पहुंच पाए, अब वह कल नामांकन भरेंगे।

बाबा की कलम से : केजरीवाल और किरण में कई समानताएं

बाबा की कलम से : केजरीवाल और किरण में कई समानताएं

,

दिल्ली का दंगल अब दो लोगों के बीच के लड़ाई बनती जा रही है। जरा दोनों का बायोडाटा देखते हैं। इसमें कई समानताएं हैं। दोनों आईआईटी से पढ़े हैं। किरण बेदी आईआईटी दिल्ली से तो केजरीवाल आईआईटी खड़गपुर से।

टिकट बंटवारे के साथ ही बीजेपी में सुनाई देने लगे बगावती सुर

टिकट बंटवारे के साथ ही बीजेपी में सुनाई देने लगे बगावती सुर

,

बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रमुख सतीश उपाध्याय को टिकट नहीं दिए जाने के विरोध में उनके समर्थकों ने यहां दिल्ली बीजेपी कार्यालय पर जम कर हंगामा करते हुए शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ नारे लगाए और धरना दिया।

आप के अरविंद बनाम बीजेपी की किरण

आप के अरविंद बनाम बीजेपी की किरण

,

क्या पता किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल के बीच किसी चैनल पर बहस हो भी जाए, लेकिन क्या हम सबको पता भी है कि हम इस बहस से क्या चाहते हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि बस इतना जांचना चाहते हों कि कौन कैसा बोलता है और अंत सब टीवी के एक मनोरंजक कार्यक्रम में बदलकर रह जाए।

किरण बेदी के आने से बीजेपी नेताओं में कोई तनाव नहीं : राजनाथ सिंह

किरण बेदी के आने से बीजेपी नेताओं में कोई तनाव नहीं : राजनाथ सिंह

,

पत्रकारों से बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा, "बीजेपी ऐसी पार्टी नहीं है... यहां सब एक समान हैं... बीजेपी में कोई संकट नहीं है, सब मिलकर चुनाव में सफलता हासिल करने की कोशिश में लगे हुए हैं..."

राजीव पाठक की कलम से : आखिर किरण बेदी क्यों बनीं नरेंद्र मोदी की पसंद...?

राजीव पाठक की कलम से : आखिर किरण बेदी क्यों बनीं नरेंद्र मोदी की पसंद...?

,

दिल्ली में बीजेपी को सीटें भले ही ज़्यादा मिल रही हों, लेकिन मुख्यमंत्री पद की दौड़ में केजरीवाल सबसे आगे रहे हैं और यही वजह है कि मोदी और शाह को एक डर ज़रूर रहा होगा कि कहीं यह फैक्टर आखिरी समय में आम आदमी पार्टी को बीजेपी के मुकाबले लाकर खड़ा न कर दे।

उमाशंकर सिंह की कलम से : बहस की मांग पर माकन की तान

उमाशंकर सिंह की कलम से : बहस की मांग पर माकन की तान

,

माकन ने पहले दिल्ली की राजनीति में अपनी चुनावी उपलब्धियों को गिनाया। फिर इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा बन मैदान में उतरे अजय माकन ने केजरीवाल के हथियार से ही केजरीवाल पर निशाना साध दिया।

किरण बेदी और टिकट बंटवारे पर मतभेद बरकरार, प्रभात झा के साथ हुई धक्का-मुक्की

किरण बेदी और टिकट बंटवारे पर मतभेद बरकरार, प्रभात झा के साथ हुई धक्का-मुक्की

,

किरण बेदी को लेकर दिल्ली बीजेपी में मतभेद उभर कर दिखाई दे रहे हैं। आलाकमान उस मतभेद को दूर करने की कोशिश में जुट गया है।

अनियमित कॉलोनियों पर सियासत

अनियमित कॉलोनियों पर सियासत

,

आज दिल्ली के साठ लाख लोगों से जुड़े मुद्दे पर चर्चा होगी। तीनों पार्टी के नेताओं से विनम्र निवेदन हैं कि जो भी कहें आरोप या प्रत्यारोप या दावा सब इसी मुद्दे से संबंधित हों।

ग्रेटर कैलाश सीट : भारद्वाज बोले, बीजेपी ने कमजोर प्रत्याशी उतारा

ग्रेटर कैलाश सीट : भारद्वाज बोले, बीजेपी ने कमजोर प्रत्याशी उतारा

,

राष्ट्रपति की बेटी और ग्रेटर कैलाश से कांग्रेस उम्मीदवार शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बुधवार को अपना परचा भरा। शर्मिष्ठा पहली बार चुनावी दंगल में अपना भाग्य आजमाने उतरी हैं और उनके चुनाव मैदान में उतरते ही उनके राजनीतिक विरोधियों ने उनपर हमला करना शुरू कर दिया है।

सर्वप्रिया सांगवान की कलम से : क्या किरण को अपना पायेगी दिल्ली भाजपा?

सर्वप्रिया सांगवान की कलम से : क्या किरण को अपना पायेगी दिल्ली भाजपा?

,

बीजेपी ने चुनाव से 20 दिन पहले किरण बेदी को मैदान में उतार कर अपना मज़बूत और आश्चर्यजनक दांव चल तो दिया है लेकिन क्या दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी के फैसले से सहमत हैं? जो दिल्ली में हाल फिलहाल हो रहा है उससे कम से कम ये ज़ाहिर है कि कार्यकर्ताओं में अपनी नई उम्मीदवार को लेकर उत्साह नहीं है।

शांतिभूषण ने एनडीटीवी से कहा, केजरीवाल ने 'आप' को फेल किया, नेतृत्व बदलना चाहिए

शांतिभूषण ने एनडीटीवी से कहा, केजरीवाल ने 'आप' को फेल किया, नेतृत्व बदलना चाहिए

,

'आप' के फाउंडर मेंबर शांतिभूषण ने किरण बेदी की तारीफ के बाद एनडीटीवी से बातचीत में अरविंद केजरीवाल पर सीधा वार करते हुए कहा है कि उन्होंने पार्टी को कमज़ोर किया है, इसलिए अब उनके स्थान पर किसी और को नेतृत्व सौंपा जाना चाहिए।

परिमल कुमार की नजर से : टक्कर में थे फिर भी टिकट कटे

परिमल कुमार की नजर से : टक्कर में थे फिर भी टिकट कटे

,

बीजेपी के बहुत सारे नेता इस बात से दुखी हैं कि कई ऐसे लोगों के टिकट काट दिए गए, जो बहुत कम वोटों से हारे, लेकिन दूसरी तरफ निगम चुनाव हारने वालों को भी टिकट दे दिया गया।

परिमल कुमार की कलम से : बीजेपी के पैराशूटर उम्मीदवार

परिमल कुमार की कलम से : बीजेपी के पैराशूटर उम्मीदवार

,

दिल्ली में बीजेपी की लिस्ट बहुत सारे ऐसे नामों से भरी है जो कल तक बीजेपी के ख़िलाफ़ थे। पार्टी के भीतर ऐसे बाहरी लोगों को लेकर गुस्सा है। प्रदर्शनों का दौर है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। उम्मीदवार से लेकर विरोध उस चेहरे को लेकर भी है जिसके नेतृत्व में बीजेपी ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com