Edited by:
नितेश श्रीवास्तव 05 जनवरी, 2021 10:04 AM
Coronavirus Cases Update in India: भारत में लगातार चौथे दिन कोविड-19 के 20 हजार से कम नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,56,844 हो गए, जिनमें से 99.75 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सुबह 8 बजे के आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में कोविड-19 के 16,375 नए मामले सामने आए है. वहीं 201 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,49,850 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार कुल 99,75,958 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.32 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.