Edited by:
सूर्यकांत पाठक 25 फ़रवरी, 2021 12:01 AM
Coronavirus India Updates: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 13,742 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,030,176 हो गई है. इनमें से 1.07 करोड़ से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, 104 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों कुल संख्या बढ़कर 1,56,567 हो गई है. आकंड़ों के अनुसार, कुल 10,726,702 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.25 प्रतिशत हो गई. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी 1,46,907 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.33 प्रतिशत है.