NDTV Khabar
होम | चुनाव |   मछलीपट्टनम 

मछलीपट्टनम लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की मछलीपट्टनम संसदीय सीट (Machilipatnam Lok Sabha Election Results 2019) के सभी प्रत्याशियों और परिणाम के साथ-साथ इतिहास और पूर्व सांसदों के बारे में जानिए. इसके अलावा आंध्र प्रदेश की अन्य लोकसभा सीटों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए स्क्रॉल करें.

  • उम्मीदवार

  • पार्टी
  • वोट*
  • वोट%
  • बलशौरी वल्लभनेनी

  • वाईएसआरसी
  • 571,436
  • 46.55
  • कोनकल्ला नारायण राव

  • टीडीपी
  • 511,295
  • 41.65
  • बंदरेड्डी रामकृष्ण

  • जेएसपी
  • 113,292
  • 9.23
  • गोल्लू कृष्ण

  • कांग्रेस
  • 12,284
  • 1
  • गुदिवाका रमनंजयुलु (अंजी बाबू)

  • बीजेपी
  • 6,462
  • 0.53
  • विजयलक्ष्मी चलपाक

  • निर्दलीय
  • 4,779
  • 0.39
  • पेरम शिव नागेश्वर राव

  • आरपीआईए
  • 3,622
  • 0.3
  • यर्लागद्दा राममोहन राव

  • बीएचएमपी
  • 1,017
  • 0.08
  • जी.वी.एन. बसवा राव

  • निर्दलीय
  • 896
  • 0.07
  • गांधी धनेकुला

  • निर्दलीय
  • 846
  • 0.07
  • वल्लुरू वेंकटेश्वरराव

  • पीपीओआई
  • 826
  • 0.07
  • नादकुदिती नाग गायत्री

  • निर्दलीय
  • 773
  • 0.06
*प्रोविजनल डेटा

मछलीपट्टनम के बारे में

आंध्र प्रदेश की मछलीपट्टनम लोकसभा सीट (Machilipatnam Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के आम चुनाव में TDP के कोनाकल्ला नारायण ने जीत हासिल की थी. उन्हें 5,87,280 वोट मिले थे, जबकि YSRCP के कोलसु पार्थ 5,06,223 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.

अगर यहां के इतिहास की बात करें, तो सन् 1957 में यह सीट कांग्रेस के मंडली वेंकट के हाथ में थी. 1962 में निर्दलीय उम्मीदवार मंडली वेंकटस्वामी, 1967 में कांग्रेस के वाई.ए. अरसद, 1971 में कांग्रेस के मेदुरी नागेश्वरराव, 1977 व 1980 में कांग्रेस के अंकिनेदु मगंति, 1984 व 1989 में कांग्रेस के संबाशिवराव कवुरी, 1991 में TDP के के.पी, 1996 में TDP  के सत्यनारायण, 1998 में कांग्रेस के कवरू संबाशिव राव, 1999 में TDP के अंबाती, 2004 में कांग्रेस के बगीदा रामकृष्ण, 2009 में TDP के कोनाकल्ला नारायण ने यहां कब्जा किया.

2014 के चुनाव में इस संसदीय सीट से जीते कोनाकल्ला नारायण का जन्म 4 मई, 1950 को हुआ था. वह पेशे से कृषक हैं.

इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं, जिनमें गन्नवरम, गुडिवाडा, पेडाना, मछलीपट्टनम, अवनिगड्डा, पमारू व पेनमलुरु शामिल हैं.

आंध्र प्रदेश: अन्य चुनाव क्षेत्र

चुनाव क्षेत्रअग्रणीपार्टीस्थिति
अमलापुरमचिंता अनुराधावाईएसआरसीजीते
अनकापल्लीडॉ. बीसेट्टी वेंकट सत्यवतीवाईएसआरसीजीते
अनंतपुरतलारी रंगैयावाईएसआरसीजीते
अरकुगोद्देती माधवीवाईएसआरसीजीते
बापतलानंदीगम सुरेशवाईएसआरसीजीते
चित्तूरएन. रेडेप्पावाईएसआरसीजीते
एलुरुकोटगिरी श्रीधरवाईएसआरसीजीते
गुंटूरजयदेव गालाटीडीपीजीते
हिन्दुपुरकुरुवा गोरंतला माधववाईएसआरसीजीते
कडपावाई.एस. अविनाश रेड्डीवाईएसआरसीजीते
काकीनाडावंगा गीताविश्वनाथवाईएसआरसीजीते
कुरनूलआयुष्मान डॉक्टर संजीव कुमारवाईएसआरसीजीते
मछलीपट्टनमबलशौरी वल्लभनेनीवाईएसआरसीजीते
नांदयालपोचा ब्रह्मानंद रेड्डीवाईएसआरसीजीते
नरसारावपेटलवु श्री कृष्ण देवरायुलूवाईएसआरसीजीते
नरसापुरमकनुमुरू रघु राम कृष्ण राजूवाईएसआरसीजीते
नेल्लौरअदला प्रभाकर रेड्डीवाईएसआरसीजीते
ओंगोलेमगुंता श्रीनिवासुलू रेड्डीवाईएसआरसीजीते
राजमुंदरीमरगनी भरतवाईएसआरसीजीते
राजमपेटपी.वी. मिथुन रेड्डीवाईएसआरसीजीते
श्रीकाकुलमकिंजारापू राम मोहन नायडूटीडीपीजीते
तिरुपतिबल्ली दुर्गा प्रसाद राववाईएसआरसीजीते
विजयवाड़ाकेसिनेनी श्रीनिवास (नानी)टीडीपीजीते
विशाखापट्टनमएम.वी.वी. सत्यनारायणवाईएसआरसीजीते
विजयनगरमबेल्लना चंद्र शेखरवाईएसआरसीजीते
ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com