NDTV Khabar
होम | चुनाव |   महाराजगंज 

महाराजगंज लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019: बिहार (Bihar) की महाराजगंज संसदीय सीट (Maharajganj Lok Sabha Election Results 2019) के सभी प्रत्याशियों और परिणाम के साथ-साथ इतिहास और पूर्व सांसदों के बारे में जानिए. इसके अलावा बिहार की अन्य लोकसभा सीटों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए स्क्रॉल करें.

  • उम्मीदवार

  • पार्टी
  • वोट*
  • वोट%
  • जनार्दन सिंह सिगरीवाल

  • बीजेपी
  • 546,352
  • 57.48
  • रणधीर कुमार सिंह

  • आरजेडी
  • 315,580
  • 33.2
  • अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव

  • बीएसपी
  • 25,039
  • 2.63
  • एम.के. सिंह राठौर

  • निर्दलीय
  • 20,497
  • 2.16
  • डॉ श्री भगवान सिंह

  • निर्दलीय
  • 13,137
  • 1.38
  • अरविंद कुमार शर्मा

  • बीजेकेडीडी
  • 8,006
  • 0.84
  • राजेंद्र कुमार

  • निर्दलीय
  • 7,057
  • 0.74
  • मेनका रमन

  • निर्दलीय
  • 6,026
  • 0.63
  • अली अज़हर अंसारी

  • एमवीजेपी
  • 3,301
  • 0.35
  • सुभाष सिंह

  • जेजीएचपी
  • 2,900
  • 0.31
  • डॉ. गोपाल प्रसाद

  • बीएनएसकेपी
  • 2,640
  • 0.28
*प्रोविजनल डेटा

महाराजगंज के बारे में

बिहार की महाराजगंज लोकसभा सीट (Maharajganj Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के हुए चुनाव में BJP के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने यह सीट हासिल की थी. उन्हें 3,20,753 वोट मिले थे. वहीं RJD के प्रभुनाथ सिंह 2,82,338 वोटों से दूसरे नंबर पर रहे थे.

पुराने आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो साल 1957 में इस सीट पर कांग्रेस के नेता महेंद्र नाथ सिंह ने जीत दर्ज की थी. सन् 1962 में कांग्रेस की जीत की लहर जारी रही, क्योंकि पार्टी के नेता कृष्णकांत सिंह ने फिर जीत दर्ज की. इसके बाद 1967 में कांग्रेस के एमपी सिंह जीते लेकिन साल 1971 में कांग्रेस के जीत के रथ को रुकना पड़ा, क्योंकि संयुक्त समाजवादी दल के रामदेव सिंह ने सीट पर जीत हासिल की. 1977 में भारतीय लोकदल के रामदेव सिंह ने जीत दर्ज की. वहीं साल 1980 व 1984 में कांग्रेस के कृष्ण प्रताप, 1989 में जनता दल के चंद्रशेखर, 1991 में जनता दल की गिरिजा देवी, 1996 में एसएपी के राम बहादुर, 1998 में एसएपी के प्रभुनाथ सिंह, 1999 व 2004 में JDU के प्रभुनाथ सिंह, 2009 में RJD के उमा शंकर, 2013 के हुए उपचुनावों में RJD के श्री प्रभु नाथ सिंह ने जीत दर्ज की.

इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की छह सीटें आती हैं, जिनमें गोरियाकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर व तरैया शामिल हैं.

बिहार: अन्य चुनाव क्षेत्र

चुनाव क्षेत्रअग्रणीपार्टीस्थिति
अररियाप्रदीप कुमार सिंहबीजेपीजीते
आराआर.के. सिंहबीजेपीजीते
औरंगाबादसुशील कुमार सिंहबीजेपीजीते
बांकागिरधारी यादवजेडीयूजीते
बेगूसरायगिरिराज सिंहबीजेपीजीते
भागलपुरअजय कुमार मंडलजेडीयूजीते
बक्सरअश्विनी कुमार चौबेबीजेपीजीते
दरभंगागोपाल जी ठाकुरबीजेपीजीते
गयाविजय कुमारजेडीयूजीते
गोपालगंजडॉ आलोक कुमार सुमनजेडीयूजीते
हाजीपुरपशु पति कुमार पारसएलजेपीजीते
जहानाबादचंदेश्वर प्रसादजेडीयूजीते
जमुईचिराग पासवानएलजेपीजीते
झंझारपुररामप्रीत मंडलजेडीयूजीते
काराकाटमहाबली सिंहजेडीयूजीते
कटिहारदुलाल चंद्र गोस्वामीजेडीयूजीते
खगरियाचौधरी महबूब अली कैसरएलजेपीजीते
किशनगंजडॉ मोहम्मद जावेदकांग्रेसजीते
मधेपुरादिनेश चंद्र यादवजेडीयूजीते
मधुबनीअशोक कुमार यादवबीजेपीजीते
महाराजगंजजनार्दन सिंह सिगरीवालबीजेपीजीते
मुंगेरराजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंहजेडीयूजीते
मुज़फ़्फ़रपुरअजय निषादबीजेपीजीते
नालंदाकौशलेंद्र कुमारजेडीयूजीते
नवादाचंदन सिंहएलजेपीजीते
पश्चिम चम्पारणडॉ संजय जायसवालबीजेपीजीते
पाटलिपुत्रराम कृपाल यादवबीजेपीजीते
पटना साहिबरवि शंकर प्रसादबीजेपीजीते
पूर्णियासंतोष कुमारजेडीयूजीते
पूर्वी चम्पारणराधा मोहन सिंहबीजेपीजीते
समस्तीपुररामचंद्र पासवानएलजेपीजीते
सारनराजीव प्रताप रूडीबीजेपीजीते
सासारामछेदी पासवानबीजेपीजीते
शिवहररमा देवीबीजेपीजीते
सीतामढ़ीसुनील कुमार पिंटूजेडीयूजीते
सीवानकविता सिंहजेडीयूजीते
सुपौलदिलेश्वर कामैतजेडीयूजीते
उजियारपुरनित्यानंद रायबीजेपीजीते
वैशालीवीना देवी (पत्नी दिनेश प्रसाद सिंह)एलजेपीजीते
वाल्मीकि नगरबैद्यनाथ प्रसाद महतोजेडीयूजीते
ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com