NDTV Khabar
होम | चुनाव |   पटना साहिब 

पटना साहिब विधानसभा चुनाव 2020

पटना साहिब विधानसभा सीट (Patna Sahib Assembly Seat) बिहार के मगध क्षेत्र का हिस्सा है. Election Commission of India (ECI), यानी केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए गए बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम (Bihar Election 2020) के अनुसार इस सीट पर दूसरे चरण में मंगलवार, 3 नवंबर, 2020 को मतदान (Bihar Election Date) करवाया गया, तथा मतगणना (Patna Sahib Election Results) मंगलवार, 10 नवंबर, 2020 को है.

  • उम्मीदवार

  • पार्टी
  • वोट*
  • वोट%
  • नंद किशोर यादव

  • बीजेपी
  • 97,582
  • 52.82
  • प्रवीन सिंह कुशवाहा

  • कांग्रेस
  • 79,301
  • 42.92
  • मिथिलेश कुमार रॉय

  • निर्दलीय
  • 1,264
  • 0.68
  • जगदीप प्रसाद वर्मा

  • आरएलएसपी
  • 1,190
  • 0.64
  • राम नाथ महतो

  • निर्दलीय
  • 1,147
  • 0.62
  • दया सिंह

  • निर्दलीय
  • 1,031
  • 0.56
  • मोहम्मद महमूद कुरैशी

  • जेएकेपीएल
  • 979
  • 0.53
  • चंद्र शेखर दास

  • बीएमपी
  • 802
  • 0.43
  • शिव नंदन तिवारी

  • पीबीपी
  • 464
  • 0.25
  • अमित कुमार अलबेला

  • निर्दलीय
  • 447
  • 0.24
  • योगेश कुमार शुक्ला

  • बीएसएलपी
  • 284
  • 0.15
  • विकाश कुमार चौधरी

  • एएपीएपी
  • 253
  • 0.14
*प्रोविजनल डेटा

पटना साहिब के बारे में

पटना साहिब विधानसभा सीट (Patna Sahib Assembly Seat) बिहार के मगध क्षेत्र का हिस्सा है. Election Commission of India (ECI), यानी केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए गए बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम (Bihar Election 2020) के अनुसार इस सीट पर दूसरे चरण में मंगलवार, 3 नवंबर, 2020 को मतदान (Bihar Election Date) करवाया गया, तथा मतगणना (Patna Sahib Election Results) मंगलवार, 10 नवंबर, 2020 को है. 

वर्ष 2015 के चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP)के नंद किशोर यादव ने जीत हासिल की थी, जिन्हें 46.9 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. इस सीट, यानी पटना साहिब सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव (Patna Sahib Assembly Elections) में 45.4 प्रतिशत वोट पाकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD)के  प्रत्याशी संतोष मेहता दूसरे स्थान पर रहे थे. वर्ष 2015 के चुनाव में इस सीट पर कुल मतदाता 339000 थे, जिनमें से 55.3 फीसदी ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इस चुनाव मेंशिवसेना प्रत्याशी तीसरे, RSP उम्मीदवार चौथे तथाभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (CPIML) प्रत्याशी पांचवें पायदान पर रहा था. इस चुनाव के दौरान 0.7 फीसदी मतदाताओं ने NOTA, यानी 'इनमें से कोई नहीं', का विकल्प चुना था. वर्ष 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 292 मतदाताओं में से 45.9 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया था. उस समय कुल वैध मतों में से 68.1 फीसदी वोट हासिल कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशीनंद किशोर यादवने कांग्रेस उम्मीदवार परवेज़ अहमद को पराजित किया था, जिन्हें 19.4 प्रतिशत मत मिले थे. इस चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) उम्मीदवार तीसरे, निर्दलीय प्रत्याशी चौथे और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (CPIML) उम्मीदवार पांचवें स्थान पर रहा था.

बिहार: अन्य चुनाव क्षेत्र

चुनाव क्षेत्रअग्रणीपार्टीस्थिति
अररियाप्रदीप कुमार सिंहबीजेपीजीते
आराआर.के. सिंहबीजेपीजीते
औरंगाबादसुशील कुमार सिंहबीजेपीजीते
बांकागिरधारी यादवजेडीयूजीते
बेगूसरायगिरिराज सिंहबीजेपीजीते
भागलपुरअजय कुमार मंडलजेडीयूजीते
बक्सरअश्विनी कुमार चौबेबीजेपीजीते
दरभंगागोपाल जी ठाकुरबीजेपीजीते
गयाविजय कुमारजेडीयूजीते
गोपालगंजडॉ आलोक कुमार सुमनजेडीयूजीते
हाजीपुरपशु पति कुमार पारसएलजेपीजीते
जहानाबादचंदेश्वर प्रसादजेडीयूजीते
जमुईचिराग पासवानएलजेपीजीते
झंझारपुररामप्रीत मंडलजेडीयूजीते
काराकाटमहाबली सिंहजेडीयूजीते
कटिहारदुलाल चंद्र गोस्वामीजेडीयूजीते
खगरियाचौधरी महबूब अली कैसरएलजेपीजीते
किशनगंजडॉ मोहम्मद जावेदकांग्रेसजीते
मधेपुरादिनेश चंद्र यादवजेडीयूजीते
मधुबनीअशोक कुमार यादवबीजेपीजीते
महाराजगंजजनार्दन सिंह सिगरीवालबीजेपीजीते
मुंगेरराजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंहजेडीयूजीते
मुज़फ़्फ़रपुरअजय निषादबीजेपीजीते
नालंदाकौशलेंद्र कुमारजेडीयूजीते
नवादाचंदन सिंहएलजेपीजीते
पश्चिम चम्पारणडॉ संजय जायसवालबीजेपीजीते
पाटलिपुत्रराम कृपाल यादवबीजेपीजीते
पटना साहिबरवि शंकर प्रसादबीजेपीजीते
पूर्णियासंतोष कुमारजेडीयूजीते
पूर्वी चम्पारणराधा मोहन सिंहबीजेपीजीते
समस्तीपुररामचंद्र पासवानएलजेपीजीते
सारनराजीव प्रताप रूडीबीजेपीजीते
सासारामछेदी पासवानबीजेपीजीते
शिवहररमा देवीबीजेपीजीते
सीतामढ़ीसुनील कुमार पिंटूजेडीयूजीते
सीवानकविता सिंहजेडीयूजीते
सुपौलदिलेश्वर कामैतजेडीयूजीते
उजियारपुरनित्यानंद रायबीजेपीजीते
वैशालीवीना देवी (पत्नी दिनेश प्रसाद सिंह)एलजेपीजीते
वाल्मीकि नगरबैद्यनाथ प्रसाद महतोजेडीयूजीते
ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com