NDTV Khabar
होम | चुनाव |   चंडीगढ़ 

कुल सीटें- 1

चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव परिणाम 2019

चंडीगढ़ (Chandigarh Lok Sabha Election Results 2019) में लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण में 19 मई को मतदान हुआ था, और मुकाबला सीधे तौर पर BJP और कांग्रेस के बीच रही थी.

चुनाव क्षेत्रअग्रणी प्रत्याशीपार्टीस्थिति
चंडीगढ़किरण खेरबीजेपीजीते

चंडीगढ़ के बारे में

सन 1966 में स्थापित केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ (Chandigarh Lok Sabha Election Results 2019) इसके दो पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा की राजधानी भी है. चंडीगढ़ (Chandigarh elections 2019) एक लोकसभा संसदीय क्षेत्र है. चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता पांच लाख से अधिक हैं. इस केंद्र शासित प्रदेश में राज्य स्तरीय विधानसभा चुनाव नहीं होते हैं. चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा. अब देखना होगा की चंडीगढ़ चुनाव 2019 में किस पार्टी का प्रदर्शन बेहतरीन रहने वाला है.

राज्य की बात की जाए तो साल 2011 की देश की जनगणना के अनुसार, देश के पहले नियोजित शहर चंडीगढ़ की आबादी 10, 55,450 थी. चडीगढ़ की अपनी वास्तुकला और शहरी डिजाइन के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान है. चंडीगढ़ में प्रति वर्ग किलोमीटर 7,900 व्यक्तियों का जनसंख्या घनत्व है. शहर में पुरुषों की कुल संख्या 55 फीसदी और महिलाएं 45 फीसदी हैं. चंडीगढ़ में सन 2009 में हुए लोकसभा चुनाव (Chandigarh Lok Sabha Election Results 2019) में मतदाताओं की कुल संख्या 5, 25,437 थी.

चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र (Chandigarh Elections) की वर्तमान सांसद अभिनेत्री और विख्यात अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की किरण खेर हैं. किरण खेर ने सन 2014 के लोकसभा चुनाव में 1, 91,362 मतों के साथ यह सीट जीती थी. बीजेपी ने उन्हें 2019 के लोकसभा चुनावों (Chandigarh Lok Sabha Election Results 2019) के लिए इसी सीट पर दोबारा उम्मीदवार बनाया है.

चंडीगढ़ में सन 2014 के लोकसभा चुनाव में 73.71 प्रतिशत मतदान हुआ था. देश में 11 अप्रैल से शुरू हुए सात चरणों के लोकसभा चुनाव 2019 (Chandigarh Elections) में मतदान का सिलसिला 19 मई को समाप्त होगा. आम चुनाव 2019 के परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे. चंडीगढ़ में 19 मई 2019 को सातवें और अंतिम चरण में वोटिंग होगी.

कुल सीटें- 1

ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com