NDTV Khabar
होम | चुनाव |   उत्तर पूर्वी दिल्ली 

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019: दिल्‍ली (Delhi) की उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट (North East Delhi Lok Sabha Election Results 2019) के सभी प्रत्याशियों और परिणाम के साथ-साथ इतिहास और पूर्व सांसदों के बारे में जानिए. इसके अलावा दिल्‍ली की अन्य लोकसभा सीटों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए स्क्रॉल करें.

  • उम्मीदवार

  • पार्टी
  • वोट*
  • वोट%
  • मनोज तिवारी

  • बीजेपी
  • 787,799
  • 54.07
  • शीला दीक्षित

  • कांग्रेस
  • 421,697
  • 28.95
  • दिलीप पांडे

  • आप
  • 190,856
  • 13.1
  • राजवीर सिंह

  • बीएसपी
  • 37,831
  • 2.6
  • सुनील विश्वकर्मा

  • एएनसी
  • 2,148
  • 0.15
  • अजय भाई

  • आरटीआरपी
  • 1,822
  • 0.13
  • मैनेजर चौरसिया

  • एसयूसीआईसी
  • 1,749
  • 0.12
  • मोहम्मद इरफान

  • बीपीएचपी
  • 1,746
  • 0.12
  • मुकेश

  • एकेएपी
  • 1,475
  • 0.1
  • मोहम्मद हसन

  • आरपीआईए
  • 1,343
  • 0.09
  • अनिल कुमार यादव

  • निर्दलीय
  • 1,242
  • 0.09
  • मोहम्मद अकरम

  • निर्दलीय
  • 805
  • 0.06
  • महेंदर पासवान

  • एमकेवीपी
  • 792
  • 0.05
  • एस.एन. सिंह

  • निर्दलीय
  • 742
  • 0.05
  • प्रदेश कुमार

  • एसआरपीपी
  • 740
  • 0.05
  • डी. दुर्गा प्रसाद

  • सीएचपी
  • 684
  • 0.05
  • योगेश स्वामी

  • निर्दलीय
  • 544
  • 0.04
  • अमरेंदर कुमार

  • निर्दलीय
  • 531
  • 0.04
  • जे.के. जैन

  • जेपीजेडी
  • 456
  • 0.03
  • दान बहादुर यादव

  • बीजेडीआई
  • 435
  • 0.03
  • अनिरुद्ध कुमार दुबे

  • बीएलएसपी
  • 419
  • 0.03
  • अमित कुमार शर्मा

  • एसजेवीपी
  • 419
  • 0.03
  • अभिनव कुमार

  • एसवाईवीपी
  • 309
  • 0.02
  • महफूज खान

  • निर्दलीय
  • 302
  • 0.02
*प्रोविजनल डेटा

उत्तर पूर्वी दिल्ली के बारे में

दिल्ली की उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट (North West Delhi Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के में BJP के मनोज तिवारी ने जीत हासिल की थी. उन्हें 5,96,125 वोट मिले थे, जबकि AAP के आनंद कुमार 4,52,041 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.

अगर यहां के इतिहास की बात करें, तो सन् 2009 में इस सीट पर पहली बार चुनाव हुआ था, और कांग्रेस के जय प्रकाश ने जीत हासिल की थी.

मनोज तिवारी का जन्म 1 फरवरी, 1971 को हुआ था. वह पेशे से फिल्मकार हैं.

इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 10 सीटें आती हैं, जिनमें बुराड़ी, रोहतास नगर, बाबरपुर, तिमारपुर, सीलमपुर, गोकलपुर, सीमापुरी, गोण्डा, मुस्तफाबाद, व करावल नगर शामिल हैं.

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. इस सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित, भाजपा ने मनोज तिवारी और आम आदमी पार्टी ने दिलीप पांडे को चुनाव मैदान में उतारा है.

दिल्ली: अन्य चुनाव क्षेत्र

चुनाव क्षेत्रअग्रणीपार्टीस्थिति
चांदनी चौकहर्ष वर्द्धनबीजेपीजीते
पूर्वी दिल्लीगौतम गंभीरबीजेपीजीते
नई दिल्लीमीनाक्षी लेखीबीजेपीजीते
उत्तर पूर्वी दिल्लीमनोज तिवारीबीजेपीजीते
उत्तर पश्चिमी दिल्लीहंस राज हंसबीजेपीजीते
दक्षिणी दिल्लीरमेश बिधूड़ीबीजेपीजीते
पश्चिमी दिल्लीप्रवेश साहिब सिंह वर्माबीजेपीजीते
ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com