NDTV Khabar
होम | चुनाव |   विकासपुरी 

विकासपुरी विधानसभा चुनाव 2020

विधानसभा चुनाव 2020: दिल्‍ली (Delhi) की इस विधानसभा सीट के इतिहास, पूर्व विधायकों तथा मौजूदा विधायक के बारे में जानिए.

  • उम्मीदवार

  • पार्टी
  • वोट*
  • वोट%
  • महिंदर यादव

  • आप
  • 133,898
  • 56.19
  • संजय सिंह

  • बीजेपी
  • 91,840
  • 38.54
  • मुकेश शर्मा

  • कांग्रेस
  • 8,319
  • 3.49
  • कृष्ण ठाकुर

  • बीएसपी
  • 2,074
  • 0.87
  • शारदा दीक्षित

  • एसयूसीआईसी
  • 531
  • 0.22
  • संजय गुप्ता

  • एसएस
  • 422
  • 0.18
  • उमेश चौहान

  • आरआरपी
  • 375
  • 0.16
  • गोपाल रंजन

  • एजेपीआई
  • 327
  • 0.14
  • भारत भूषण गौतम

  • एजेपीएसएच
  • 326
  • 0.14
  • जय कृष्ण गौर

  • आरजेपीएस
  • 170
  • 0.07
*प्रोविजनल डेटा

विकासपुरी के बारे में

Vikaspuri Assembly Seat - Delhi Assembly Elections 2020 - विकासपुरी विधानसभा सीट (Vikaspuri Assembly Seat) दिल्ली के बाहरी क्षेत्र में है और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (West Delhi Lok Sabha Constituency) का हिस्सा है. केंद्रीय निर्वाचन आयोग, यानी Election Commission of India (ECI) द्वारा घोषित किए गए दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम (Delhi Election 2020) के अनुसार इस सीट पर शनिवार, 8 फरवरी, 2020 को मतदान (Delhi Election Date) करवाया जाएगा, तथा मतगणना (Vikaspuri Election Results) मंगलवार, 11 फरवरी, 2020 को होगी.

वर्ष 2015 के चुनाव में इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के महेंद्र यादव ने जीत हासिल की थी. इस सीट, यानी विकासपुरी (Vikaspuri Assembly Elections) सीट पर वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी (AAP) के महेंद्र यादव ने ही जीत हासिल की थी, जबकि वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के नंद किशोर ने जीत हासिल की थी.

चुनाव आयोग (Election Commission) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कुल 1,46,92,136 मतदाता हैं, जो कुल 2,689 स्थानों पर स्थापित किए गए कुल 13,750 मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. दिल्ली में पुरुष मतदाताओं की तादाद 80,55,686 है, जबकि यहां कुल 66,35,635 महिला मतदाता हैं. राष्ट्रीय राजधानी में 815 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं, जबकि अप्रवासी भारतीय (NRI) मतदाताओं की संख्या 489 है. दिल्ली में सर्विस वोटरों (Service Voters) की कुल संख्या 11,556 है, जिनमें से 9,820 पुरुष मतदाता हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में 55,823 मतदाता दिव्यांग श्रेणी के भी हैं.

दिल्ली: अन्य चुनाव क्षेत्र

चुनाव क्षेत्रअग्रणीपार्टीस्थिति
आदर्श नगरपवन शर्माआपजीते
अम्बेडकर नगरअजय दत्तआपजीते
बाबरपुरगोपाल रायआपजीते
बदरपुररामवीर सिंह बिधूड़ीबीजेपीजीते
बादलीअजेश यादवआपजीते
बल्लीमारानइमरान हुसैनआपजीते
बवानाजय भगवानआपजीते
बिजवासनभूपिंदर सिंह जूनआपजीते
बुराड़ीसंजीव झाआपजीते
चांदनी चौकप्रह्लाद सिंह साहनीआपजीते
छतरपुरकरतार सिंह तंवरआपजीते
दिल्ली छावनीविरेंदर सिंह कादियानआपजीते
देवलीप्रकाशआपजीते
द्वारकाविनय मिश्राआपजीते
गांधी नगरअनिल कुमार बाजपेयीबीजेपीजीते
घोंडाअजय महावरबीजेपीजीते
गोकलपुरसुरेंद्र कुमारआपजीते
ग्रेटर कैलाशसौरभ भारद्वाजआपजीते
हरि नगरराज कुमारी ढिल्लोंआपजीते
जनकपुरीराजेश ऋषिआपजीते
जंगपुराप्रवीण कुमारआपजीते
कालकाजीआतिशीआपजीते
करावल नगरमोहन सिंह बिष्टबीजेपीजीते
करोल बागविशेष रविआपजीते
कस्तूरबा नगरमदन लालआपजीते
किराड़ीरितुराज गोविंदआपजीते
कोंडलीकुलदीप कुमारआपजीते
कृष्णा नगरएस.के. बग्गा (एडवोकेट)आपजीते
लक्ष्मी नगरअभय वर्माबीजेपीजीते
मादीपुरगिरीश सोनीआपजीते
मालवीय नगरसोमनाथ भारतीआपजीते
मंगोल पुरीराखी बिड़लाआपजीते
मटिया महलशोएब इकबालआपजीते
मटियालागुलाब सिंहआपजीते
महरौलीनरेश यादवआपजीते
मॉडल टाउनअखिलेश पति त्रिपाठीआपजीते
मोती नगरशिव चरण गोयलआपजीते
मुंडकाधरमपाल लाकड़ाआपजीते
मुस्तफाबादहाजी यूनुसआपजीते
नजफगढ़कैलाश गहलोतआपजीते
नांगलोई जाटरघुविंदर शौकीनआपजीते
नरेलाशरद कुमारआपजीते
नई दिल्लीअरविंद केजरीवालआपजीते
ओखलाअमानतुल्लाह खानआपजीते
पालमभावना गौरआपजीते
पटेल नगरराज कुमार आनंदआपजीते
पटपड़गंजमनीष सिसोदियाआपजीते
आर.के. पुरमप्रमिला टोकसआपजीते
राजेंद्र नगरराघव चड्ढाआपजीते
राजौरी गार्डनधनवती चंदेलाआपजीते
रिठालामोहिंदर गोयलआपजीते
रोहिणीविजेंद्र गुप्ताबीजेपीजीते
रोहतास नगरजितेंदर महाजनबीजेपीजीते
सदर बाज़ारसोम दत्तआपजीते
संगम विहारदिनेश मोहनियाआपजीते
सीलमपुरअब्दुल रहमानआपजीते
सीमापुरीराजेंद्र पाल गौतमआपजीते
शाहदराराम निवास गोयलआपजीते
शकूर बस्तीसत्येंद्र जैनआपजीते
शालीमार बागबंदना कुमारीआपजीते
सुल्तानपुर माजरामुकेश कुमार अहलावतआपजीते
तिलक नगरजरनैल सिंहआपजीते
तिमारपुरदिलीप पांडेआपजीते
त्रिनगरप्रीति तोमरआपजीते
त्रिलोकपुरीरोहित कुमारआपजीते
तुगलकाबादसहीरामआपजीते
उत्तम नगरनरेश बालियानआपजीते
विकासपुरीमहिंदर यादवआपजीते
विश्वास नगरओम प्रकाश शर्माबीजेपीजीते
वज़ीरपुरराजेश गुप्ताआपजीते
ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com