NDTV Khabar
होम | चुनाव |   उत्तर गोवा 

उत्तर गोवा लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019: गोवा (Goa) की उत्तर गोवा संसदीय सीट (North Goa Lok Sabha Elections 2019) के इतिहास, पूर्व सांसदों तथा मौजूदा सांसद के बारे में जानिए.

  • उम्मीदवार

  • पार्टी
  • वोट*
  • वोट%
  • श्रीपद येस्सो नाइक

  • बीजेपी
  • 244,844
  • 58.08
  • गिरीश राया चोडनकर

  • कांग्रेस
  • 164,597
  • 39.04
  • दत्तात्रेय पडगांवकर

  • आप
  • 4,756
  • 1.13
  • अमित आत्माराम कोरगांवकर

  • आरपीआईकेएम
  • 2,809
  • 0.67
  • भगवंत सदानंद कामत

  • निर्दलीय
  • 2,432
  • 0.58
  • ऐश्वर्या अर्जुन सलगांवकर

  • निर्दलीय
  • 2,127
  • 0.5
*प्रोविजनल डेटा

उत्तर गोवा के बारे में

गोवा की उत्तरी गोवा लोकसभा सीट (North Goa Lok Sabha Elections 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में BJP के श्रीपद येस्सो नाइक ने जीत हासिल की थी. उन्हें 2,37,903 वोट मिले थे और 1,32,304 वोट पाकर कांग्रेस के रवि नाइक दूसरे पायदान पर रहे थे.

उत्तरी गोवा लोकसभा सीट से 2009 और 2014 में BJP के श्रीपद येस्सो नाइक ने ही जीत हासिल की थी.

श्रीपद येस्सो नाइक ने स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है और पेशे से एक व्यवसायी हैं.

उत्तर गोवा लोकसभा सीट के अंतर्गत 20 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें मांड्रेम, कलंगूट, कम्बर्जुआ, पेरनेम, पोरवोरिम, मायेम, बिचोलिम, अलडोना, संकेलिम, तिविम, पणजी, पोरईएम, मापुसा, तालेइगाओ, वालपोई, सोइलिम, सांताक्रूज़, परिओल, सलिगो और सेंट आंद्रे शामिल हैं.

गोवा: अन्य चुनाव क्षेत्र

चुनाव क्षेत्रअग्रणीपार्टीस्थिति
उत्तर गोवाश्रीपद येस्सो नाइकबीजेपीजीते
दक्षिण गोवाकॉस्मे फ्रांसिस्को कैटानो सरदिन्हाकांग्रेसजीते
ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com