NDTV Khabar
होम | चुनाव |   भरूच 

भरूच लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019: गुजरात (Gujarat) की भरूच संसदीय सीट (Bharuch Lok Sabha Election Results 2019) के सभी प्रत्याशियों और परिणाम के साथ-साथ इतिहास और पूर्व सांसदों के बारे में जानिए. इसके अलावा गुजरात की अन्य लोकसभा सीटों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए स्क्रॉल करें.

  • उम्मीदवार

  • पार्टी
  • वोट*
  • वोट%
  • मनसुखभाई वसावा

  • बीजेपी
  • 637,795
  • 55.78
  • शेरखान अब्दुलसकूर पठान

  • कांग्रेस
  • 303,581
  • 26.55
  • छोटुभाई अमरसिंह वसावा

  • बीटीपी
  • 144,083
  • 12.6
  • सिंधा किरीटसिंह उर्फ जालमसिंह नाथूबावा

  • निर्दलीय
  • 15,110
  • 1.32
  • वसावा नवीनभाई हिम्मतभाई

  • निर्दलीय
  • 8,155
  • 0.71
  • सोलंकी राजेशभाई लल्लूभाई

  • निर्दलीय
  • 8,038
  • 0.7
  • वसावा राजेशभाई चिमनभाई

  • बीएसपी
  • 6,235
  • 0.55
  • विक्रमसिंह दलसुखभाई गोहिल

  • निर्दलीय
  • 3,833
  • 0.34
  • सापा रफीकभाई सुलेमानभाई

  • निर्दलीय
  • 3,829
  • 0.33
  • अशोकचंद्र भीखूभाई परमार

  • निर्दलीय
  • 2,851
  • 0.25
  • पठान सलीमखान सादिकखान

  • एसवाईवीपी
  • 2,135
  • 0.19
  • मुख्तियार अब्दुलरहीम शेख (बंसीमामा)

  • निर्दलीय
  • 2,067
  • 0.18
  • पटेल इमरान उमरजीभाई

  • निर्दलीय
  • 1,510
  • 0.13
  • जितेंद्र परमार (जीतू चौकीदार)

  • निर्दलीय
  • 1,327
  • 0.12
  • सुखदेव भीखाभाई वसावा

  • बीएमयूपी
  • 1,221
  • 0.11
  • सब्बीरभाई मूसाभाई पटेल

  • एपीडीपी
  • 826
  • 0.07
  • वशी नरेंद्रसिंह रणधीरसिंह

  • वाईजेजेपी
  • 808
  • 0.07
*प्रोविजनल डेटा

भरूच के बारे में

गुजरात की भरूच लोकसभा सीट (Bharuch Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में BJP के मनसुखभाई वसावा ने जीत हासिल की थी. उन्हें 5,48,902 वोट मिले थे और 3,95,629 वोट पाकर दूसरे पायदान पर कांग्रेस के जयेशभाई अम्बालालभाई पटेल रहे थे.

भरूच लोकसभा सीट से 1951 और 1957 में कांग्रेस के चंद्रशेखर भट्ट दो बार, 1962 में कांग्रेस के छोटूभाई पटेल, 1967 और 1971 में कांग्रेस के मानसिंहजी राणा दो बार, 1977, 1980 और 1984 में कांग्रेस के अहमदभाई पटेल ने तीन बार, 1989, 1991, 1996 और 1998 में BJP के चंदूभाई देशमुख चार बार, 1998 के उपचुनाव और 1999, 2004, 2009 और 2014 में BJP के मनसुखभाई वसावा ने जीत हासिल की.

भरूच लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटें कर्जन, जंबुसार, वगरा, भरूच, अंकलेश्वर, देदीअपड़ा और झगड़िआ हैं. देदीअपड़ा और झगड़िआ विधानसभा सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.

गुजरात: अन्य चुनाव क्षेत्र

चुनाव क्षेत्रअग्रणीपार्टीस्थिति
अहमदाबाद पूर्वपटेल हसमुखभाई सोमाभाईबीजेपीजीते
अहमदाबाद पश्चिमडॉ. किरीट पी. सोलंकीबीजेपीजीते
अमरेलीकछाड़िया नारनभाई भीखाभाईबीजेपीजीते
आणंदपटेल मितेश रमेशभाई (बाकाभाई)बीजेपीजीते
बनासकांठापर्बतभाई सावाभाई पटेलबीजेपीजीते
बारडोलीप्रभुभाई नागरभाई वसावाबीजेपीजीते
भरूचमनसुखभाई वसावाबीजेपीजीते
भावनगरडॉ. भारतीबेन धीरूभाई शियालबीजेपीजीते
छोटा उदयपुररथवा गीताबेन वजेसिंहभाईबीजेपीजीते
दाहोदजशवंतसिंह सुमनभाई भाभोरबीजेपीजीते
गांधीनगरअमित शाहबीजेपीजीते
जामनगरपूनमबेन हेमतभाई मादमबीजेपीजीते
जूनागढ़चूड़ासमा राजेशभाई नारनभाईबीजेपीजीते
कच्छचावड़ा विनोद लखमशीबीजेपीजीते
खेड़ाचौहान देवूसिंहबीजेपीजीते
मेहसाणाशारदाबेन अनिलभाई पटेलबीजेपीजीते
नवसारीसी.आर. पाटिलबीजेपीजीते
पंचमहलरतनसिंह मगनसिंह राठौड़बीजेपीजीते
पाटनदाभी भरतसिंहजी शंकरजीबीजेपीजीते
पोरबंदररमेशभाई लावजीभाई धादुकबीजेपीजीते
राजकोटकुंदरिया मोहनभाई कल्याणजीभाईबीजेपीजीते
साबरकांठाराठौड़ दीपसिंह शंकरसिंहबीजेपीजीते
सूरतदर्शन विक्रम जर्दोषबीजेपीजीते
सुरेंद्रनगरडॉ. मुंजापारा महेंद्रभाईबीजेपीजीते
वडोदरारंजनबेन भट्टबीजेपीजीते
वलसाडडॉ. के.सी. पटेलबीजेपीजीते
ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com