NDTV Khabar
होम | चुनाव |   उधमपुर 

उधमपुर लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019: जम्‍मू कश्‍मीर (Jammu Kashmir) की उधमपुर संसदीय सीट (Udhampur Lok Sabha Election Results 2019) के सभी प्रत्याशियों और परिणाम के साथ-साथ इतिहास और पूर्व सांसदों के बारे में जानिए. इसके अलावा जम्‍मू कश्‍मीर की अन्य लोकसभा सीटों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए स्क्रॉल करें.

  • उम्मीदवार

  • पार्टी
  • वोट*
  • वोट%
  • जितेंद्र सिंह

  • बीजेपी
  • 724,311
  • 61.77
  • विक्रमादित्य सिंह

  • कांग्रेस
  • 367,059
  • 31.3
  • हर्ष देव सिंह

  • जेकेएनपीपी
  • 24,319
  • 2.07
  • लाल सिंह

  • डीएसएसपी
  • 19,049
  • 1.62
  • तिलक राज भगत

  • बीएसपी
  • 16,601
  • 1.42
  • फिरदौस अहमद बवानी

  • निर्दलीय
  • 5,543
  • 0.47
  • गरीब सिंह

  • निर्दलीय
  • 4,984
  • 0.43
  • शब्बीर अहमद

  • निर्दलीय
  • 4,442
  • 0.38
  • मोहम्मद अयूब

  • एनवीसीपी
  • 1,673
  • 0.14
  • मीनाक्षी

  • एसएस
  • 1,660
  • 0.14
  • राकेश मुद्गल

  • निर्दलीय
  • 1,607
  • 0.14
  • बंसी लाल

  • निर्दलीय
  • 1,307
  • 0.11
*प्रोविजनल डेटा

उधमपुर के बारे में

जम्मू एवं कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट (Udhampur Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में BJP के डॉ. जितेंद्र सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 4,87,369 वोट मिले था और 4,26,393 वोट पाकर दूसरे पायदान पर कांग्रेस के गुलाम नबी आज़ाद रहे थे.

उधमपुर लोकसभा सीट से 1967 में  कांग्रेस के जी.एस. ब्रिगेडियर, 1971, 1977 और 1980 में कांग्रेस के करण सिंह, 1984 में कांग्रेस के गिरधारी लाल डोगरा, 1988 के उपचुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद ए खान, 1989 में कांग्रेस के धर्म पाल, 1996, 1998, 1999 में BJP के चमन लाल गुप्ता, 2004 और 2009 में कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह ने जीत हासिल की.

डॉ जितेंद्र सिंह ने मेडिकल की शिक्षा प्राप्त की है और पेशे से मेडिकल व्यवसायी हैं.

उधमपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत 17 विधानसभा सीटे आती हैं, जिनमें किश्तवार, गुलाबगढ़, बानी, इंदरवाल, रासि, बसोहली, दोड़ा, गुल अरनास, कठुआ, भदरवाह, उधमपुर, बिलावर, रामबाण, चेनानी, हीरा नगर, बनिहाल और रामनगर शामिल हैं.

जम्मू एवं कश्मीर: अन्य चुनाव क्षेत्र

चुनाव क्षेत्रअग्रणीपार्टीस्थिति
अनंतनागहसनैन मसूदीजेकेएनसीजीते
बारामूलामोहम्मद अकबर लोनजेकेएनसीजीते
जम्मूजुगल किशोरबीजेपीजीते
लद्दाखजामयंग शेरिंग नामग्यालबीजेपीजीते
श्रीनगरफारुक अब्दुल्लाजेकेएनसीजीते
उधमपुरजितेंद्र सिंहबीजेपीजीते
ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com