जेएमएम
जेएमएम
महेशपुर विधानसभा सीट (Maheshpur Assembly Seat) झारखंड के संथाल क्षेत्र का हिस्सा है, और इसकी 100 फीसदी आबादी ग्रामीण है. इस विधानसभा सीट में 2.94 फीसदी अनुसूचित जाति (SC) तथा 54.23 फीसदी अनुसूचित जनजाति (ST) की आबादी है. केंद्रीय निर्वाचन आयोग, यानी Election Commission of India (ECI) द्वारा घोषित किए गए झारखंड विधानसभा चुनाव कार्यक्रम (Jharkhand Election 2019) के अनुसार इस सीट पर पांचवें और अंतिम चरण में 20 दिसंबर, 2019 को मतदान (Jharkhand Election Date) करवाया जाएगा, तथा मतगणना (Maheshpur Election Results) 23 दिसंबर, 2019 को होगी.
वर्ष 2014 के चुनाव में इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के स्टीफन मरांडी ने जीत हासिल की थी, जिन्हें 32.2 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. इस सीट, यानी महेशपुर सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव (Maheshpur Assembly Elections) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का उम्मीदवार दूसरे, झारखंड विकास मोर्चा (JVM) का प्रत्याशी तीसरे, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) का उम्मीदवार चौथे तथा कांग्रेस का प्रत्याशी पांचवें स्थान पर रहे थे. पिछले चुनाव में इस सीट के मतदाताओं में से 2,527, यानी 1.6 फीसदी ने NOTA, यानी 'इनमें से कोई नहीं' का विकल्प चुना था.
वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर झारखंड विकास मोर्चा (JVM) के मिस्त्री सोरेन ने जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः भारतीय जनता पार्टी (BJP), तृणमूल कांग्रेस (TMC), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) और निर्दलीय प्रत्याशी रहे थे. वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सुफल मरांडी ने जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः भारतीय जनता पार्टी (BJP), ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) और JHDP के उम्मीदवार रहे थे.