NDTV Khabar
होम | चुनाव |   कोडरमा 

कोडरमा विधानसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019: झारखंड (Jharkhand) की कोडरमा संसदीय सीट (Kodarma Lok Sabha Election Results 2019) के सभी प्रत्याशियों और परिणाम के साथ-साथ इतिहास और पूर्व सांसदों के बारे में जानिए. इसके अलावा झारखंड की अन्य लोकसभा सीटों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए स्क्रॉल करें.

  • उम्मीदवार

  • पार्टी
  • वोट*
  • वोट%
  • अन्नपूर्णा देवी

  • बीजेपी
  • 753,016
  • 63.9
  • बाबू लाल मरांडी

  • जेवीएम
  • 297,416
  • 25.24
  • राज कुमार यादव

  • सीपीआईएमएल
  • 68,207
  • 5.79
  • कंचन कुमारी

  • टीएमसी
  • 14,119
  • 1.2
  • मोहम्मद महबूब आलम

  • निर्दलीय
  • 9,421
  • 0.8
  • सरफराज अहमद

  • बीएसपी
  • 6,359
  • 0.54
  • प्रदीप तुरी

  • निर्दलीय
  • 6,207
  • 0.53
  • रामेश्वर प्रसाद यादव

  • निर्दलीय
  • 6,156
  • 0.52
  • शिवनाथ सॉ

  • एआईएफबी
  • 4,060
  • 0.34
  • अवधेश कुमार सिंह

  • वीएसकेपी
  • 3,265
  • 0.28
  • बयास कुमार

  • एमएसपी
  • 3,254
  • 0.28
  • अजय कृष्ण

  • आरजेएसडब्ल्यूपी
  • 2,496
  • 0.21
  • तुकलाल नायक

  • एचएनडी
  • 2,220
  • 0.19
  • दयानंद कुमार

  • जेएनसी
  • 2,181
  • 0.19
*प्रोविजनल डेटा

कोडरमा के बारे में

झारखंड की कोडरमा लोकसभा सीट (Kodarma Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के चुनाव में BJP के रवींद्र कुमार ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 3,65,410 वोट मिले थे. वहीं CPI (ML) (L) के राजकुमार यादव 2,66,756 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.

अगर यहां के इतिहास की बात की जाए, तो सन् 2004 में यह सीट BJP के बाबूलाल मरांडी के हाथ में थी. वहीं 2006 के उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी और 2009 में JVM के बाबूलाल ने चुनाव जीता था.

रवींद्र कुमार का जन्‍म 2 मई, 1958 को हुआ था. उन्‍होंने एमए, पीएचडी किया हुआ है.

इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं, जिनमें कोडरमा, धनवार, जमुआ (सुरक्षित), बरकाठा, बगोदर व गांडेय शामिल हैं.

झारखंड: अन्य चुनाव क्षेत्र

चुनाव क्षेत्रअग्रणीपार्टीस्थिति
चतरासुनील कुमार सिंहबीजेपीजीते
धनबादपशुपति नाथ सिंहबीजेपीजीते
दुमकासुनील सोरेनबीजेपीजीते
गिरीडीहचंद्र प्रकाश चौधरीएजेएसयूजीते
गोड्डानिशिकांत दुबेबीजेपीजीते
हजारीबागजयंत सिन्हाबीजेपीजीते
जमशेदपुरबिद्युत बरन महतोबीजेपीजीते
खूंटीअर्जुन मुंडाबीजेपीजीते
कोडरमाअन्नपूर्णा देवीबीजेपीजीते
लोहरदग्गासुदर्शन भगतबीजेपीजीते
पलामूविष्णु दयाल रामबीजेपीजीते
राजमहलविजय कुमार हंसदकजेएमएमजीते
रांचीसंजय सेठबीजेपीजीते
सिंहभूमगीता कोराकांग्रेसजीते
ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com