NDTV Khabar
होम | चुनाव |   पोड़ैयाहाट 

पोड़ैयाहाट विधानसभा चुनाव 2020

विधानसभा चुनाव 2019: झारखंड (Jharkhand) की इस विधानसभा सीट के इतिहास, पूर्व विधायकों तथा मौजूदा विधायक के बारे में जानिए.

  • उम्मीदवार

  • पार्टी
  • वोट*
  • वोट%
  • प्रदीप यादव

  • जेवीएम
  • 77,358
  • 41.68
  • गजाधर सिंह

  • बीजेपी
  • 63,761
  • 34.36
  • अशोक कुमार

  • जेएमएम
  • 34,745
  • 18.72
  • साइमन मरांडी

  • निर्दलीय
  • 3,061
  • 1.65
  • मोहम्मद अंसारी

  • बीएचएनजेडी
  • 1,833
  • 0.99
  • संजय कुमार सिन्हा

  • बीडीआईपी
  • 1,648
  • 0.89
  • उमेश मिश्रा

  • बीएसपी
  • 1,639
  • 0.88
  • प्रदीप ठाकुर

  • आरएसडीआर
  • 1,539
  • 0.83
*प्रोविजनल डेटा

पोड़ैयाहाट के बारे में

पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट (Poreyahat Assembly Seat) झारखंड के मध्य क्षेत्र का हिस्सा है, और इसकी 100 फीसदी आबादी ग्रामीण है. इस विधानसभा सीट में 7.59 फीसदी अनुसूचित जाति (SC) तथा 25.85 फीसदी अनुसूचित जनजाति (ST) की आबादी है. केंद्रीय निर्वाचन आयोग, यानी Election Commission of India (ECI) द्वारा घोषित किए गए झारखंड विधानसभा चुनाव कार्यक्रम (Jharkhand Election 2019) के अनुसार इस सीट पर पांचवें और अंतिम चरण में 20 दिसंबर, 2019 को मतदान (Jharkhand Election Date) करवाया जाएगा, तथा मतगणना (Poreyahat Election Results) 23 दिसंबर, 2019 को होगी.

वर्ष 2014 के चुनाव में इस सीट पर झारखंड विकास मोर्चा (JVM) के प्रदीप यादव ने जीत हासिल की थी, जिन्हें 35.5 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. इस सीट, यानी पोड़ैयाहाट सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव (Poreyahat Assembly Elections) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का उम्मीदवार दूसरे, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का प्रत्याशी तीसरे, बहुजन समाज पार्टी (BSP) का उम्मीदवार चौथे तथा निर्दलीय प्रत्याशी पांचवें स्थान पर रहे थे. पिछले चुनाव में इस सीट के मतदाताओं में से 3,210, यानी 1.8 फीसदी ने NOTA, यानी 'इनमें से कोई नहीं' का विकल्प चुना था.

वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर झारखंड विकास मोर्चा (JVM) के प्रदीप यादव ने जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), भारतीय जनता पार्टी (BJP), LTSD और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रत्याशी रहे थे. वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदीप यादव ने जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), समाजवादी पार्टी (SP), UGDP और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के उम्मीदवार रहे थे.

झारखंड: अन्य चुनाव क्षेत्र

चुनाव क्षेत्रअग्रणीपार्टीस्थिति
चतरासुनील कुमार सिंहबीजेपीजीते
धनबादपशुपति नाथ सिंहबीजेपीजीते
दुमकासुनील सोरेनबीजेपीजीते
गिरीडीहचंद्र प्रकाश चौधरीएजेएसयूजीते
गोड्डानिशिकांत दुबेबीजेपीजीते
हजारीबागजयंत सिन्हाबीजेपीजीते
जमशेदपुरबिद्युत बरन महतोबीजेपीजीते
खूंटीअर्जुन मुंडाबीजेपीजीते
कोडरमाअन्नपूर्णा देवीबीजेपीजीते
लोहरदग्गासुदर्शन भगतबीजेपीजीते
पलामूविष्णु दयाल रामबीजेपीजीते
राजमहलविजय कुमार हंसदकजेएमएमजीते
रांचीसंजय सेठबीजेपीजीते
सिंहभूमगीता कोराकांग्रेसजीते
ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com