बीजेपी
बीजेपी
कर्नाटक की बेल्लारी लोकसभा सीट (Bellary Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में BJP के बी. श्रीरामुलु ने जीत हासिल की थी. उन्हें 5,34,406 वोट मिले थे, और 4,49,262 वोट हासिल कर कांग्रेस के एन.वाई. हनुमंतप्पा दूसरे पायदान पर रहे थे. बेल्लारी लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इसके बाद वर्ष 2018 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के वी.एस.उगरप्पा ने इस सीट पर जीत हासिल की थी.
बेल्लारी लोकसभा सीट से 1977 में कांग्रेस के के.एस. वीरा भद्रप्पा, 1980 में कांग्रेस के आर.वाई. घोरपड़े, 1984, 1989, 1991 में कांग्रेस की बसवराजेश्वरी, 1996 और 1998 में कांग्रेस के के.सी. कोंडैया, 1999 में कांग्रेस की दिग्गज नेता सोनिया गांधी, 2000 के उपचुनाव में कांग्रेस के कोलूर बसवनगौड़, 2004 में BJP के जी. करुणाकर रेड्डी और 2009 में BJP की जे. शांता ने जीत हासिल की थी.
बेल्लारी लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें हड़गल्ली, हगरीबोम्मनहल्ली, विजयनगर, काम्पली, बेल्लारी, बेल्लारी शहर, संदुर और कुदलिगी शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement